Mahendragarh : सीवरेज के पानी को साफ करके खेती के लिए किया जाएगा प्रयोग, एक साल में काम होगा पूरा

Mahendragarh : सीवरेज के पानी को साफ करके खेती के लिए किया जाएगा प्रयोग, एक साल में काम होगा पूरा
X
काम पूरा होने के बाद सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से टैंक बनाकर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद मिकाडा विभाग की ओर से टैंक से खेतों के लिए पाइपलाइन बिछाकर खेती के लिए किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ जिले के गांव डुलाना स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को अपग्रेड कर दिया गया है। अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से पानी को साफ करके किसानों को खेती के लिए प्रयोग किया जाएगा। अपग्रेड की सभी कागजी कार्यवाही पूरी हो गई है। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से एक ठेकेदार को टीडब्लूडब्लू कार्य सौंप दिया है।

बता दें कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव डुलाना में 6.5 एमएलटी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) प्लांट बनाया हुआ है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से को साफ करके डुलाना माइनर या गांव जंगल छोड़ा जा रहा है। अब हर साल बेकार बह जाने वाले हजारों लीटर सीवरेज के रिट्रीट वाटर को फसल सिंचाई के लिए प्रयोग करने की योजना पर काम शुरू हुआ है। इसके तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निकलने वाले पानी को किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। जिले के किसानों को अब सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से निर्धारित रेट पर खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सबसे पहले जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से टैंक बनाकर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद मिकाडा विभाग की ओर से टैंक से खेतों के लिए पाइपलाइन बिछाकर खेती के लिए किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

पांच करोड़ की लागत हो रहा अपग्रेड

जनस्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक ने बताया कि विभाग की ओर से सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। एक ठेकेदार को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) अपग्रेड कराने का काम शुरू कर दिया गया है। पांच करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को अपग्रेड किया जाएगा। एक वर्ष एसटीपी को अपग्रेड करने का काम पूरा कर दिया जाएगा।

डुलाना से दुलोठ पाइप लाइन से टैंक में भेजा जाएगा पानी

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से काम अपग्रेड का काम पूरा होने के बाद सिंचाई एवं संसाधन विभाग की ओर से एसटीपी के पास टैंक में पानी एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद गांव डुलाना से दुलोठ तक करीब 17.5 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएंगी। इसके अलावा गांव दुलोठ में करीब पांच एकड़ में टैंक बनाकर पानी एकत्रित किया जाएगा। टैंक के लिए ग्राम पंचायत की ओर से जमीन उपलब्ध करा दी गई है। गांव दुलोठ में बनने वाले टैंक से दुलोठ, खेड़की, पल्ह व गडानिया के किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। चारों गांवों में 1400 एकड़ तक खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। टैंक निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद मिकाडा विभाग की ओर से खेतों में पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- मंडियों से सरसों का नहीं हो पा रहा उठान, आढ़ती और किसान परेशान, पेमेंट में हो रही देरी

Tags

Next Story