सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : रिहायशी भवन में मां-बेटियों के साथ मिलकर चला रही थी धंधा, 8 युवती काबू, एक महिला फरार

हरिभूमि न्यूज अंबाला । पुलिस ने मां-बेटियों द्वारा मकान में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने न्यू दयाल बाग कॉलोनी में रेड कर मां-बेटियों और दलाल के अलावा धंधे में संलप्ति 8 युवतियों को मौके से पकड़ा । हालांकि कार्रवाई के दौरान एक महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू दयाल बाग में न्यू मैरी गोल्ड स्कूल के पास महिला अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर बाहर से 8 से 10 युवतियों को बुलाकर अपने मकान में सेक्स रैकेट चलाती हैं। महेश नगर थाना में एसएचओ रामपाल की शिकायत पर मां और उसकी 2 बेटियों व दलाल को नामजद करते हुए केस दर्ज किया। सूचना के आधार पर पुलिस ने एचसी जसबीर सिंह, सुरक्षा एजेंट अमरजीत व हेड कांस्टेबल दलेल सिंह को नकली ग्राहक बनाकर 500-500 रुपये देकर भेजा। तीनों पुलिस कर्मचारी मां बेटी के अलग-अलग मकान में गए और युवती की डिमांड की। जब आरोपियों ने युवती उपलब्ध करवाई तो एसएचओ ने अपने नंबर पर मिस कॉल मिलते ही तुरंत रेड की।
पुलिस ने डीएसपी अनिल कुमार और महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह की अगुवाई में रेड की। इस दौरान आरोपी मां-बेटी के अलावा पंजाब के गांव सोहड़ा, हिमाचल के सोलन, नेपाल की 3, यूपी के गांव मिर्जापुर की 2 और अंबाला कैंट की एक महिला व सेक्टर-7 के विकास वर्मा को काबू किया। पुलिस के अनुसार न्यू दयाल बाग की महिला उसकी दोनों बेटियां सेक्टर-7 के विकास वर्मा के साथ मिलकर यह धंधा चला रही थी। महिला की एक बेटी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गई, लेकिन पुलिस आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्हें अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS