झज्जर में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ : होटलों पर पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़े तीन जोड़े

झज्जर में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ : होटलों पर पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़े तीन जोड़े
X
पुलिस को कई दिनों से होटलों व स्पा सेंटरों की आड़ में वैश्यावृति करने की शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस निगरानी रखी हुई थी।

झज्जर में पुलिस ने सेक्स रैकेट ( sex racket ) का भंड़ाफोड़ किया है। होटलों ( hotel ) व स्पा सेंटरों ( spa center ) की आड़ में वेश्यावृति ( prostitution ) करने की शिकायतें पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कई दिनों तक अपने मुखबिरों को निगाह रखने के लिए लगाया था। जब पुलिस को इस मामले में मुखबिरों से सूचना मिली तो पुलिस ने योजना बनाकर होटलों पर छापेमारी की। डीएसपी राहुल देव ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस को आधा दर्जन युवक- युवतियां आपत्तिजनक हालत ( objectionable condition ) में मिलेे। इनको पुलिस थाने लेकर आई।

डीएसपी ने बताया कि जिन होटलों से यह युवक युवतियां सदिग्ध परिस्थतियों में पकड़े गए हैं उन होटल संचालकों के खिलाफ भी कार्यवाई की जा रही है। उधर, पुलिस की स्पा सेंटर में रेड करने और आपतिजनक स्थिति में युवक-युवतियों को पकड़े जाने की खबर पूरे शहर में फैल गई। छोटे से शहर में ऐसी घटनाएं होने से पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा। इसके अलावा शहर के अन्य होटल संचालकों में भी हड़कंप मचा रहा।

Tags

Next Story