सोनीपत जिले का लिंगानुपात 898 से बढ़कर हुआ 902

सोनीपत जिले का लिंगानुपात 898 से बढ़कर हुआ 902
X
उपायुक्त सिवाच ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटरों की भी समीक्षा की।

हरिभूमि न्यूज.सोनीपत

इस वर्ष जिले का लिंगानुपात बढ़कर 902 हो गया है जो पिछले वर्ष 898 था। इसी संदर्भ में उपायुक्त ललित सिवाच ने लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित जिला हेल्थ एंड फैमिली सोसायटी की गवनिंर्ग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आम जनमानस को बेहतरीन चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन व नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए इनके तहत आने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं व योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना तथा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 3-डी (डिलीवरी, दवाई, डाइट) सेवाएं व ट्रांसपोर्ट की सेवा बेहतरीन रूप में प्रदान की जाए।

उपायुक्त सिवाच ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चिरायु कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में ऐसे परिवारों की चिरायु कार्ड तुरंत बनवाना सुनिश्चित करें जिन्होंने अभी तक अपने चिरायु कार्ड नहीं बनवाएं है। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Tags

Next Story