शादी के लिए शुभ मुहूर्त : जून जुलाई में सिर्फ नौ दिन बजेगी शादी की शहनाई

शादी के लिए शुभ मुहूर्त :  जून जुलाई में सिर्फ नौ दिन बजेगी शादी की शहनाई
X
जून माह में 18,19,20,26 और 30 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त है । उन्होंने बताया कि जुलाई माह में एक, दो, 15 तथा 18 जुलाई को भडल्या नवमी होने के चलते आखिरी अनबुझ सावा रहेगा।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

कोरोना संक्रमण के चलते लगातार दूसरे साल भी अप्रैल, मई का वैवाहिक सीजन लॉकडाउन की भेंट चढ़ गया। कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने बड़े वैवाहिक समारोह पर रोक लगा रखी है तथा सिर्फ 11 लोगों की मौजूदगी में ही शादी समारोह की अनुमति दे रखी है, ऐसे में बड़े परिवार वाले लोग अपने घर में परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के बिना शादी समारोह जैसे कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं। इसके बाद जब हालात थोड़े ठीक हुए तो सरकार ने नियमों में छूट देते हुए 11 की जगह अब 21 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी है।

कोरोना संक्रमण की दर घटने पर जून-जुलाई में शादियों के लिए अधिक छूट की अनुमति मिलने की संभावना है। इसमें भी शर्तें क्या रहेंगी यह अभी तय नहीं है। अप्रैल-मई में कोरोना कर्फ्यू और शादियों पर रोक से बाजार में ग्राहकी नहीं हुई। शादियों के लिए जिन लोगों ने तैयारी की थी, उनकी खरीदारी नहीं हुई। इससे कपड़ा, सोना-चांदी और कास्मेटिक्स का व्यापार प्रभावित हुआ। कपड़ा व्यापारियों के अनुसार शहरी क्षेत्र की ग्राहकी काफी प्रभावित हुई। सोना-चांदी की बिक्री भी नहीं हुई। सबसे ज्यादा असर टेंट, होटल, केटरर, बैंड और शादी से जुड़े अन्य व्यवसायों पर हुआ। लोगों ने बुकिंग कराई थी, जो निरस्त हो गई। व्यापारियों का कहना है अप्रैल-मई के शादी के सीजन में सालाना कुल कारोबार की 70 फीसदी ग्राहकी होती है। दो साल से यह सीजन खराब हो रहा है। अब जून में बाजार पूरी तरह खुलने की संभावना बन रही है। प्रशासन यदि विवाह समारोह की अनुमति देता भी है तो जून और जुलाई में विवाह के केवल 9 मुहूर्त हैं। इसके बाद नवंबर में शादियों का सिलसिला शुरू होगा। इन तिथियों में लोग शादी करेंगे भी तो उनके सामने समस्या यह है कि वे बारात निकालें या बैंड वालों को बुलाएं। ऐसी स्थिति में कई लोगों ने शादियां आगे बढ़ा दी हैं।

कोरोना के कारण कई लोगों ने आगे बढ़ाई शादी

कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 में भी अप्रैल-मई का वैवाहिक सीजन लॉकडाउन में ही निकल गया था। लोगों को शादियां कैंसिल करनी पड़ी थी। इसके बाद नवंबर, दिसंबर में शादियां हुईं। उस समय भी प्रशासन ने सीमित संख्या में मेहमानों के बीच शादियों की परमिशन दी थी। उस समय भी विवाह मुहूर्त कम होने से शादियों का वह रंग नहीं जम सका था जो सामान्य स्थिति में रहता है। इसलिए कई लोगों ने अप्रैल-मई 2021 में शादी करने की तैयारी की थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। फिर से लॉकडाउन और विवाह समारोह पर रोक के कारण कई लोगों ने शादी आगे बढ़ाई है। अब ये शादियां जून-जुलाई में या फिर नवंबर-दिसंबर के सीजन में होने की संभावना है। यदि जून में लॉकडाउन खुलता है और शादियों के लिए परमिशन दी जाती है तो अधिकांश लोग गाइडलाइन के तहत शादियां करने को तैयार होंगे।

इस प्रकार रहेंगे शादियों के मुहूर्त

इस बारे में पंडित कृष्ण कुमार बहल वाले से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मणिराम पंचाग के अनुसार जून माह में 18,19,20,26 और 30 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त है । उन्होंने बताया कि जुलाई माह में एक, दो, 15 तथा 18 जुलाई को भडल्या नवमी होने के चलते आखिरी अनबुझ सावा रहेगा। इसके बाद देव सो जाएंगे तथा कोई भी शुभ कार्य नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को देवों के उठने पर शादी समारोह तथा शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त शुरू होंगे।

Tags

Next Story