शाहबाद सहकारी चीनी मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ, शुगर मिलों में एथनॉल प्लांट लगाए जाएंगे

कुरुक्षेत्र (शाहबाद)। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की सभी शुगर मिलों के घाटे को पूरा करने के लिए एथनॉल प्लांट लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ शुगर मिलों में बगास और खोई बनाने की योजना को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा। गन्ने के रेट को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा और किसानों की सभी मांगों को पूरा करने के प्रयास सरकार लगातार कर रही है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल मंगलवार को शाहबाद सहकारी चीनी मिल के 39वें पिराई सत्र के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे।
इससे पहले सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने शाहबाद शुगर मिल के 29वें पिराई सत्र 2022-23 का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया। इस उदघाटन सत्र में शाहबाद शुगर मिल में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड के अध्यक्ष एवं शाहबाद विधायक रामकरण काला, उपायुक्त शांतनु शर्मा, शाहबाद चीनी मिल लिमिटेड शाहबाद के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने मशीन में गन्ना डालकर इस सत्र में पिराई करने का कार्य शुरु करवाया। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार गन्ना काश्तकारों को सबसे ज्यादा दाम दे रही है। इस सरकार के कार्यकाल में शुगर मिलों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने पर विशेष ध्यान दिया है। सरकार के आदेशानुसार कृषि विभाग द्वारा गन्ने की नई उन्नतशील किस्मों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस उन्नत किस्म के बीज को अपनाने से किसानों को फायदा होगा। शाहबाद सहकारी चीनी मिल को अन्य रिकवरी क्षेत्र में तकनीकी दक्षता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 29वां पुरस्कार मिला है। इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त शांतनु शर्मा के साथ-साथ शुगर मिल के तमाम अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र है। केंद्र सरकार द्वारा लिए पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथनॉल ब्लैडिंग से 15 फीसदी कर दिया गया है। ईथनॉल की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने चीनी मिलों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए सभी चीनी मिलों में ईथनॉल प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि शाहबाद चीनी मिल द्वारा पिछले पिराई सत्र में 73.15 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 7.39 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया और 10.10 फीसदी चीनी की रिकवरी करके 4.57 करोड़ यूनिट की बिजली का निर्यात किया, इससे मिल को 18.90 करोड़ रुपए की आय हुई। मिल द्वारा पिराई सत्र 2022-23 में 80 लाख क्विंटल गन्ना पिराई, 11 फीसदी शुगर रिकवरी, 8.80 लाख क्विंटल चीनी व लगभग 5 करोड़ यूनिट बिजली निर्यात का लक्ष्य रखा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS