खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के हॉकी मैचों के लिए तैयार शाहबाद, 4 जून से 13 जून तक आयोजन

कुरुक्षेत्र : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के हॉकी के लीग मैचों के आयोजन के लिए शाहबाद का खेल प्रांगण पूरी तरह से तैयार है। इस स्टेडियम में सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इस खेल प्रांगण में उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार की तरफ से तकरीबन 15 करोड़ रुपए का बजट भी खर्च किया गया है। अहम पहलू यह है कि प्रशासन की तरफ से खिलाडिय़ों के स्वागत की तैयारियां भी शुरु कर दी गई है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून तक पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र आदि जगहों पर किया जा रहा है। इन खेलों के पुरुष हॉकी लीग मैच शाहबाद के स्टेडियम में होंगे। इन मैचों में देश के कोने-कोने से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। इन खिलाडिय़ों के स्वागत और ठहरने, खाने-पीने आदि की तमाम व्यवस्थाओं को करने के लिए प्रशासन की तरफ से अलग-अलग कमेटियों का गठन किया जा रहा है। हालांकि शाहबाद के एसडीएम कपिल शर्मा को ओवर ऑल इंचार्ज की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस स्टेडियम में खिलाड़ियाें के लिए सुविधाओं का आंकलन करने के लिए हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह स्वयं कई बार जायजा ले चुके है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि युवा जीवन के अपने रास्ते से पथभ्रष्ट न हो, इसके लिए उसे खेलों से अधिक से अधिक जोड़ा जाए तो स्वस्थ शरीर के साथ-साथ उसमें अनुशासन की भावना पैदा होती है। मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही खेलो इंडिया का आयोजन करने का अवसर हरियाणा को मिला है। इन 10 दिनों तक चलने वाले खेलों के दौरान पंचकूला एक लघु भारत का रूप धारण कर लेगा। यहां देश की 24 भाषाओं व विभिन्न धर्मों के स्कूली खिलाड़ी, उनके कोच सहित वहां की सरकारों के खेल मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस प्रकार खेलो इंडिया कहीं न कहीं हमारे अंदर भारतीयों की तार भी पिरोता है। वर्ष 2018 में खेलो इंडिया की शुरुआत की गई थी और चौथे संस्करण की मेजबानी का अवसर हरियाणा को मिला है जो हमारे लिए खुशी की बात है।
फिट इंडिया को भी आगे बढ़ाना है
उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 18 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। परन्तु इनका लक्ष्य फिट इंडिया अभियान को भी आगे बढ़ाना है। हरियाणा द्वारा आयोजित हो रहे इन खेलों के लिए एक नई खेल संस्कृति जागृत हुई है। खेल मशाल व मस्कट 'धाकड़' पूरे राज्य में घूम रहा है जिसका लक्ष्य हर आयु वर्ग के लोगों को जोड़ना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS