यमुनानगर : भाजपा की शालिनी ने साढ़ौरा नगर पालिका के चेयरमैन पद पर फहराया जीत का परचम

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
नगर पालिका साढ़ौरा के चेयरमैन के पद पर भाजपा प्रत्याशी शालिनी ने 122 मतों से जीत हासिल की है। वहीं, नपा चुनाव में भाजपा के चार पार्षद, आजाद सात और इनेलो के दो पार्षदों ने जीत प्राप्त की है। भाजपा ने चेयरमैन के पद पर निर्वाचित हुई शालिनी और विजेता पार्षदों को फूलमालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार जश्न मनाया है।
नपा चुनाव में चेयरमैन के पद के लिए सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिनमें भाजपा की शालिनी ने 2135 मत हासिल कर जीत दर्ज की। किए। जबकि उनकी प्रतिद्वंद्धी रही आजाद प्रत्याशी नीशा अग्रवाल को मात्र 2013,आजाद प्रत्याशी विजय लक्षमी को 1697, आप प्रत्याशी सीमा देवी को 1164, इनेलो प्रत्याशी पूनम रानी को 811, आजाद प्रत्याशी समृद्धि मेहता को 233 और आजाद प्रत्याशी प्रिती रानी को 81 मत मिले हैं। जबकि नोटा को 44 मत प्राप्त हुए हैं।
नपा के 13 वार्डों में इन पाषर्दों को मिली जीत
साढ़ौरा नपा के वार्ड नंबर एक में भाजपा की देयसी शर्मा ने 329 मत हासिल कर दर्ज की। जबकि उनके प्रतिद्वंधी आप पार्टी की प्रत्याशी बबली को मात्र 240 मत, इनेलो प्रत्याशी रिंपी रानी को 46 व नोटा को 22 मत मिले। इसी तरह वार्ड नंबर दो में आजाद प्रत्याशी सुरक्षा गुप्ता ने पार्षद के पद पर 358 मत हासिल कर जीत दर्ज की। उनकी प्रतद्वंधी भाजपा प्रत्याशी रुचिका गोयल को 271 मत व नोटा को कुल चार मत मिले। वार्ड नंबर तीन में भाजपा प्रत्याशी संगीता 246 मत लेकर पार्षद बन गई। उनकी प्रतिद्वंधी आजाद प्रत्याशी सुषमा को 228, इनेलो प्रत्याशी शीला रानी 98 व नोटा को कुल चार मत मिले। वहीं, वार्ड चार में आजाद प्रत्याशी सुनीता रानी ने 373 मत हासिल पार्षद के बद पर जीत दर्ज की। उनकी प्रतिद्वंधी रही आजाद प्रत्याशी पिंकी रानी को 228 व नोटा को कुल आठ मत प्राप्त हुए। इसी तरह वार्ड नंबर पांच में भाजपा प्रत्याशी सजल सेठ 264 मत प्राप्त कर पार्षद बन गए। उनके प्रतिद्वंधी आजाद प्रत्याशी प्रवीन कुमार को 224, आप प्रत्याशी संगीता 53 मत,इनेलो के अर्पित कुमार 52 मत व नोटा को 6 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर छह में आजाद प्रत्याशी नायब सिंह ने 257 मत हासिल कर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंधी आजाद प्रत्याशी अशोक कुमार को 194, आजाद प्रत्याशी रमेश कुमार को 64 और नोटा को कुल चार मत मिले। वार्ड नंबर सात में आजाद प्रत्याशी जगदीश कुमार ने 248 मत लेकर जीत दर्ज की। जबकि उनके प्रतिद्वंधी रहे भाजपा के प्रमोद कुमार को 203, आजाद प्रत्याशी भरत बिहाना को 131, इनेलो की नीरज रानी को 51 व नोटा को दस मत मिले। वहीं, वार्ड नंबर आठ में भाजपा प्रत्याशी देविंद्र कुमार 265 मत लेकर पार्षद बन गए। जबकि उनके प्रतिद्वंधी रहे आप प्रत्याशी सतीश कुमार को 199, इनेलो के मनथन सैनी को 160 व नोटा को चार मत प्राप्त हुए। वार्ड नौ में इनेलो प्रत्याशी सिकंदर सैनी ने 343 मत हासिल कर जीत दर्ज की। वहीं, उनके प्रतिद्वंधी रहे भाजपा के जोहन सैनी को 233, आजाद प्रत्याशी इंद्रजीत को 119, आजाद प्रत्याशी बांके बिहारी लाल को 113, आजाद प्रत्याशी अमित कुमार को 37 व नोटा को पांच मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर दस में आजाद प्रत्याशी अंकुश चौहान ने 424 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। जबकि उनके प्रतिद्वंधी कुलविंद्र सिंह को 375 व नोटा को 9 मत प्राप्त हुए। वहीं, वार्ड नंबर 11 में इनेलो प्रत्याशी सोनिया ने 251 मत हासिल कर पार्षद के पद पर जीत दर्ज की। जबकि उनके प्रतिद्वंधी रही आजाद प्रत्याशी कैलाश देवी को 155, आजाद प्रत्याशी सीमा देवी को 130, आप प्रत्याशी को 47 व नोटा को सात मत मिले। वार्ड नंबर 12 में आजाद प्रत्याशी गोपाल ने 365 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। जबकि उनके प्रतिद्वंधी रहे भाजपा के सुखविंद्र कुमार को कुल 76 मत मिले। वहीं, आप प्रत्याशी अनमोल सिंह को 39, आजाद प्रत्याशी अमित कुमार को 38 व नोटा को दो मत प्राप्त हुए। वहीं, वार्ड नंबर 13 में आजाद प्रत्याशी सरजीवन कुमार 260 मत प्राप्त कर विजेता बने। उनके प्रतिद्वंधी रहे दीप को 259, भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम को 59 व नोटा को 28 मत प्राप्त हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि साढ़ौरा नगर पालिका में चेयरमैन पर शालिनी व चार पार्षदों की जीत भाजपा की नीतियों की जीत है। उन्होंने साढ़ौरा के मतदाताओं का आभार जताया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS