देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन शर्मनाक घटना : रोडवेज के चालक-परिचालक को साथियों ने पहनाई जूतों की माला, देखें वीडियो

देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन शर्मनाक घटना : रोडवेज के चालक-परिचालक को साथियों ने पहनाई जूतों की माला, देखें वीडियो
X
डबवाली रोडवेज यूनियन के प्रधान पृथ्वी चाहर ने घटना को लेकर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है।

सिरसा : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज दूसरे दिन भी जिला में देशव्यापी हड़ताल का काफी असर दिखाई दिया। रोडवेज कर्मचारियों ने आज भी चक्का जाम जारी रखा। रोडवेज कर्मचारी बस स्टैंड के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसी बीच डबवाली रोडवेज यूनियन के कुछ सदस्यों ने रोडवेज की बस चलाकर सिरसा आ रहे चालक-परिचालक को रोककर उन्हें जूतों की माला पहना दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी हरकत में आ गए और अपना स्पष्टीकरण तुरंत जारी कर दिया।

डबवाली रोडवेज यूनियन के प्रधान पृथ्वी चाहर ने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि हरियाणा रोडवेज की दो दिवसीय हड़ताल के कारण इन दोनों रोडवेज कर्मियों को जूतों की माला नहीं पहनाई गई बल्कि ये दोनों कर्मचारी शराब का सेवन कर हरियाणा रोडवेज की बस चला रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों कर्मचारियों से जब उन्होंने शराब का सेवन कर बस को चलाने का कारण पूछा तो दोनों ही कर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी जिसके बाद रोडवेज के पदाधिकारियों ने उन दोनों को जूतों की माला पहना दी।

हो रही है फजीहत

बता दें कि सिरसा डिपो की एक बस सुबह डबवाली से सिरसा की ओर आ रही थी। गांव जोगेवाला के पास रोडवेज यूनियन के कुछ सदस्यों ने बस को रूकवाकर चालक-परिचालक को जूतों की माला पहना दी।

प्राइवेट बस ऑपरेटरों की चांदी

हड़ताल के दूसरे दिन भी सिरसा में रोडवेज की बसें किसी भी रूट पर नहीं चली। इसका सीधा लाभ प्राइवेट बस ऑपरेटरों को हो रहा है। सभी प्राइवेट बसें लोकल व दूसरे जिलों में खचाखच भरकर चल रही हैं।

Tags

Next Story