सौ साल की शांति देवी पेंशन के लिए काट रहीं चक्कर

हरिभूमि न्यूज : कोसली
बुजुर्गों को सम्मान भत्ता के रूप में मिलने वाली पेंशन कोसली क्षेत्र के बुजुर्गो के लिए तरह से आफत बन गई है। संबंधित विभाग की मनमर्जी के कारण बहुत से बुजुर्गों को दो से तीन माह तक की पेंशन अभी तक नहीं मिली है। बुजुर्ग समाज कल्याण विभाग से लेकर एसडीएम कार्यालय तक के चक्कर लगा रहे है। गांव सहादतनगर निवासी करीब सौ साल की शांति देवी एक हाथ में लकड़ी का सहारा और दूसरा हाथ पोते के कंधों पर रख एसडीएम कार्यालय पहुंची।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पिछले दो माह से पेंशन नहीं मिली है। उनके परिवार के लोग जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करते है तो कहा जाता है कि उनकी पेंशन भेज दी गई है, जबकि उसने अपने गांव के डाकघर में जाकर पूछा तो पता चला कि दो माह से उनकी कोई पेंशन नहीं आई है। बुजुर्ग शांति देवी का आरोप है कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से उन्हें ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के बहुत से बुजुर्गों को कोरोना जैसी महामारी के बीच परेशान किया जा रहा है। सबकुछ ऑनलाइन होने के बावजूद बहुत से लोगों की पेंशन रोक दी जाती है। बुजुर्ग शांति देवी ने एसडीएम होशियार सिंह से दो माह की पेंशन दिलाने की मांग की है।
इसके अलावा गांव बव्वा, कोसली, टूमना सहित कई अन्य गांवों के भी काफी बुजुर्गो की पेंशन अभी तक नहीं मिली है। इतना ही नहीं पात्र होने और पूर्णकागजात जमा कराने के बाद भी बहुत से लोगों को पेंशन से वंचित रखा जा रहा है। एसडीएम ने बुजुर्ग महिला को जल्द ही पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS