सोनीपत : एसटीएफ ने लारेंस बिश्नोई गैंग का शार्प-शूटर दबोचा, दो पिस्टल और कारतूस बरामद, पांच हजार का था इनाम

सोनीपत : एसटीएफ ने कुख्यात लारेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर को सेक्टर-15 के आउटर के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ को उसके पास से दो पिस्टल, आठ कारतूस मिले हैं। एक कारतूस एके-47 का भी उसके पास पाया गया। वह किसी वारदात को अंजाम देने आया था और अपने गैंग के अन्य साथियों की तलाश कर रहा था। शार्प-शूटर झज्जर का रहने वाला प्रवीण उर्फ पीके है। उस पर नीरज बवाना गैंग के बदमाश पर अस्पताल में घुसकर हमला करने के मामले में पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है।
एसटीएफ सोनीपत को सूचना मिली थी कि कुख्यात लारेंस विश्नोई गैंग किसी वारदात को अंजाम देने वाला है। इसके चलते एसटीएफ ने अपनी निगरानी बढ़ा दी थी। रात में एसटीएफ को सूचना मिली कि सेक्टर-15 के आउटर के पास एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने उक्त कार को घेर लिया और चालक सीट पर बैठे युवक को दबोच लिया। एसटीएफ को उसके पास से दो विदेशी पिस्टल और आठ कारतूस मिले। एसटीएफ को उसके पास से एके-47 का एक राउंड मिला है, लेकिन एके-47 नहीं मिली है। पुलिस पूछताछ में आरोपित की पहचान झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले कुख्यात प्रवीण कुमार उर्फ पीके के रूप में हुई।
प्रवीण कुमार लारेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय शार्प-शूटर है। लारेंस के जेल जाने के बाद से वह गोल्डी बराड़ के इशारे पर काम कर रहा था। उसने बहादुरगढ़ के जिला अस्पताल में अंदर घुसकर अपने साथियों सागर राणा व बंटी देशलपुर उर्फ प्रधान के साथ मिलकर पुलिस रिंमाड पर आये नीरज बवाना गैंग के नवीन उर्फ बाली को जान से मारने की साजिश रची थी। इस मामले में पीके पर बहादुरगढ़ पुलिस का पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है।
शातिर प्रवीन उर्फ पीके विदेश मे बैठे गोल्डी बराड के इशारे पर गैंग के सदस्यों को हथियार बताए गए ठिकानों पर मुहैया करवाता था। वह गैंग के शार्प-शूटर को हथियार और ठहरने का स्थान उपलब्ध कराने के साथ ही भागने में भी मदद करता था। उस पर पहले भी एनडीपीएस सहित कई आपराधिक अभियोग दर्ज है।एसटीएफ की तीन टीम अभी उसके साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है।
प्रवीण कुमार उर्फ पीके लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का शार्प शूटर है। उसको अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है। उसको न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। - इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, जिला प्रभारी, एसटीएफ सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS