योग में शीतल ने फिर बनाया रिकॉर्ड

योग में शीतल ने फिर बनाया रिकॉर्ड
X
योगा वर्ल्ड बुक ऑफ योगा वर्ल्ड रिकॉडर्स द्वारा उसे सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया गया है। यह अवार्ड उसे वाइड एंगल सीटेड फारवर्ड बेंड योगा पोज के लिए दिया गया है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

क्षेत्र के गांव जसौरखेड़ी की बेटी शीतल इन दिनों योग में उड़ान भर रही है। कम उम्र में ही बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर यह बेटी अन्य लड़कियों के लिए भी उदाहरण स्थापित कर रही है। उसका हौसला इस कद्र है कि एक के बाद एक ऊंचाई छूने को बेताब हैं। योगा वर्ल्ड बुक ऑफ योगा वर्ल्ड रिकॉडर्स द्वारा उसे सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया गया है। यह अवार्ड उसे वाइड एंगल सीटेड फारवर्ड बेंड योगा पोज के लिए दिया गया है।

जसौरखेड़ी गांव की शीतल बहुत कम उम्र में ही योग में पारंगत हैं। बीए फाइनल वर्ष की छात्रा योग में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उसे पहले भी अनेक मेडल मिल चुके हैं। पहले एशिया बुक ऑफ रिकॉडर्स से सम्मान प्राप्त कर चुकी शीतल ने अब वाइड एंगल सीटेड फारवर्ड बेंड योगा पोज के लिए योगा वर्ल्ड बुक ऑफ योगा वर्ल्ड रिकॉडर्स द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया गया है। अपने पिता रामनिवास व मां प्रमिला देवी समेत अन्य परिजनों, गुरुजनों व गांव का मान बढ़ाने वाली ये बेटी अन्य लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है।





Tags

Next Story