पानीपत : किला थाना के एसएचओ अपने बेड पर मृत मिले, अगले महीने है बेटी की शादी

पानीपत में किला थाना के एसएचओ दलबीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने बेड पर मृत मिले। उनके गनमैन ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। दलबीर सिंह के निधन की खबर पता चलते ही पुलिस की टीम सेक्टर- 12 में पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। यहां पर डीएसवी हेडक्वार्टर सतीश वत्स और पूरा पुलिस अमला मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी की अगले महीने ही शादी है।
मूल रूप से रोहतक के गांव मोखरा के रहने वाले दलबीर सिंह ने सोनीपत के छोटूराम चौक पर अपना घर बनाया हुआ है। पानीपत में वह सेक्टर- 12 के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराये पर रहते थे। मिलनसार दलबीर अब नहीं रहे, कोई इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा था। सूचना मिलते ही स्वजन पानीपत पहुंचे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS