महंगाई की एक और मार : हरियाणा में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ाेतरी

महंगाई की एक और मार : हरियाणा में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ाेतरी
X
150 यूनिट तक प्रति यूनिट 25 पैसे बढ़ाए हैं। बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को हतोत्साहित करने वाले इस फैसले से करीब सवा दस लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल में हर महीने 37 रुपये ज्यादा देने होंगे।

हरियाणा विद्युत नियामक आयोग (Haryana Electricity Regulatory Commission) ने घरेलू उपभोक्ता श्रेणी टू पर थोड़ा सा आर्थिक बोझ डाल दिया है। अर्थात अब ढाई के स्थान पर पौने तीन रुपये लिए जाएंगे। डेढ़ सौ तक यूनिट खपत करने वालों पर यह लागू होगा, यह सौ यूनिट पर लागू नहीं है, उसके ऊपर यह बढ़ा हुआ रेट डाला गया है। इस तरह के दस लाख 25 हजार के करीब उपभोक्ता हैं।

सूबे में लगातार कमाई की ओर बढ़ रहे बिजली निगमों को अब कुछ अन्य मुनाफा होने जा रहा है। एचईआरसी ने बिजली निगमों को दिशा निर्देश जारी करते हुए शहरी व ग्रामीण फीडर सभी का लाइन लास वैबसाइट पर डालें व हर माह इसे अपडेट करें।

हरियाणा विद्युत नियामक आयोग (एचईआरसी) ने कम बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को झटका देते हुए 150 यूनिट तक प्रति यूनिट 25 पैसे बढ़ाए हैं। बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को हतोत्साहित करने वाले इस फैसले से करीब सवा दस लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल में हर महीने 37 रुपये ज्यादा देने होंगे। बिजली वितरण निगम जब घाटे में थे, तब भी प्रदेश सरकार ने बिजली की दरें नहीं बढ़ाई।

मीटरों दो फीसदी से ज्यादा खराब नहीं हो

एचईआरसी ने साफ कर दिया है कि मीटर दो फीसदी से ज्यादा खराब नहीं होने चाहिए। 0.1 फीसदी से ज्यादा बिलो में गड़बड़ी नहीं पाई जानी चाहिए क्योंकि उपभोक्ता लगातार इस तरह की शिकायतें आयोग के पास कर रहे थे।

Tags

Next Story