खेल कोटे से निशानेबाज ने खरीदे विदेशी हथियार, शूटर पर केस दर्ज, शस्त्र लाइसेंस निरस्त

खेल कोटे से निशानेबाज ने खरीदे विदेशी हथियार, शूटर पर केस दर्ज, शस्त्र लाइसेंस निरस्त
X
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नियमों की अवहेलना करते हुए पटेल नगर में रहने वाले एक शूटर ने विदेशी हथियार खरीदे और आगे बेच दिए। यह खुलासा उपायुक्त उत्तम सिंह द्वारा करवाई गई जांच में हुआ। इस खुलासे के बाद उपायुक्त ने खेल कोटे के तहत जारी किए गए शस्त्र लाइसेंसों की जांच के आदेश दिए हैं।

हिसार : नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नियमों की अवहेलना करते हुए पटेल नगर में रहने वाले एक शूटर ने विदेशी हथियार खरीदे और आगे बेच दिए। यह खुलासा उपायुक्त उत्तम सिंह द्वारा करवाई गई जांच में हुआ। जांच के आधार पर उपायुक्त ने आरोपित शूटर चिराग सरदाना का खेल कोटे से जारी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही आरोपित सरदाना के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है। उधर, इस खुलासे के बाद उपायुक्त उत्तम सिंह ने खेल कोटे के तहत जारी किए गए शस्त्र लाइसेंसों की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार चिराग सरदाना ने 11 जुलाई 2022 और 16 अगस्त 2022 को अपने शस्त्र लाइसेंस पर 12 बोर गन, एक एनपीवी पिस्तौल, एक एनपीवी मैगनम रिवाॅल्वर, माऊजर राइफल की सेल परमिशन के लिए 26 दिसंबर 2022 को आवेदन किया। उपायुक्त कार्यालय की पीएलए शाखा की उसके द्वारा दी गई रसीद की जांच में सामने आया कि ये हथियार सलोवोनिया के बोरिश नामक व्यक्ति से खरीदे गए थे। इसी नाम के व्यक्ति को डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को मई 2017 में कुछ नेशनल शूटरों के साथ पकड़ा था। पीएलए शाखा के अनुसार यह नेशनल राइफल एसोसिएशन इंडिया के नियम और आर्म्स एक्ट का उल्लंघन है और इस संबंध में एनआरएआई को पत्र लिखकर चिराग सरदाना के बारे में नेशनल शूटर होने की जानकारी हासिल की।

एनआरएआई ने पत्र के जवाब ने लिखा कि चिराग सरदाना ने किसी भी नेशनल इवेंट में भाग नहीं लिया और न ही कभी उसे रिनाउंड शूटर का सर्टिफिकेट जारी किया गया, न ही उसे विदेशी हथियार खरीदने का परमिट जारी किया गया।

Tags

Next Story