ओवरब्रिज निर्माण से दुकानदारी ठप : दबलैन रेलवे फाटक पर चल रहा निर्माण कार्य, राहगीर परेशान

ओवरब्रिज निर्माण से दुकानदारी ठप : दबलैन रेलवे फाटक पर चल रहा निर्माण कार्य, राहगीर परेशान
X
ओल्ड कोर्ट रोड दबलैन रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नागरिकों, राहगीरों और दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पिछले चार वर्ष से यहां काम चल रहा है जो जल्दी पूरा होते भी दिखाई नहीं दे रहा। ऐसे में दुकानदारी भी ठप होती जा रही है, जिससे दुकानदार काफी चिंता में नजर आ रहे है।

हरिभूमि न्यूज नरवाना । शहर के ओल्ड कोर्ट रोड दबलैन रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नागरिकों, राहगीरों और दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पिछले चार वर्ष से यहां काम चल रहा है जो जल्दी पूरा होते भी दिखाई नहीं दे रहा। ऐसे में दुकानदारी भी ठप होती जा रही है, जिससे दुकानदार काफी चिंता में नजर आ रहे है।

गौरतलब है कि छह वर्ष पहले मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने एसडी महिला कालेज में हुई जनसभा में ओवरब्रिज निर्माण की घोषणा की थी। घोषणा के दो वर्ष बाद यहां निर्माण कार्य शुरू हुआ और यह निर्माण कार्य पिछले चार वर्षों से चल रहा है। जबकि निर्माण की अवधि 18 माह की थी। कछुआ चाल से चल रहे निर्माण से रेलवे फाटक के उस पार करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को पिछले चार वर्षों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं, क्योंकि यहां से आवागमन बंद है। इसके अलावा नई बस्ती, मेला मंडी और आजाद नगर के नागरिकों के साथ-साथ पुराने कोर्ट रोड पर स्थित दुकानदारों के काम ठप हो गए है। पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों की माने तो उनका लगभग कार्य पूरा है और जो अभी बाकी है उसका कारण रेलवे विभाग है।

पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई ने बताया कि उनका कार्य लगभग पूरा है, जो भी देरी हो रही है वह रेलवे विभाग की ओर से है। कई दुकानदारों ने कार्य में हो रही देरी की शिकायत सांसद सुनीता दुग्गल से करने का फैसला लिया है। इससे पूर्व फरवरी माह में जब मुख्यमंत्री मनोहरलाल रविदास जयंती के मौके पर नरवाना की अनाज मंडी में आए थे। तब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश सिंगला के नेतृत्व में काफी दुकानदारों ने मुख्यमंत्री का विरोध करने का फैसला लिया था। तब मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने अधिकारियों से बात करके काम को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन काम वहीं की वहीं है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

Tags

Next Story