बाइक सवार बदमाशों ने नारनौंद में दुकानदार को दिनदहाड़े मारी गोली

बाइक सवार बदमाशों ने नारनौंद में दुकानदार को दिनदहाड़े मारी गोली
X
पुलिस दोनों बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस की अलग-अलग टीमें उनको तलाश में जुटी हुई है।

नारनौंद कस्बे में बुधवार को मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने एक दुकानदार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इलाज के लिए कस्बे के सामान्य हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया । पुलिस दोनों बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस की अलग-अलग टीमें उनको तलाश करने में जुटी हुई है।

बुधवार की सुबह दो बदमाश कस्बे के जींद हांसी रोड पर स्थित सिंधवानी कन्फेसरी पर चाय पीने के बहाने बैठ गए। दुकान पर नारनौंद निवासी जॉनी वे उसका बड़ा भाई नवीन बैठे हुए थे नवीन ग्रामीण बैंक की तरफ से कस्टमर सर्विस प्वाइंट भी चलाता है और वह आधार कार्ड से रुपयों का लेन देन करता था दोनों बदमाशों ने सोचा कि इसके पास हजारों रुपए होंगे तो उन्होंने कुछ ही देर बाद पिस्तौल निकाली और नवीन की गर्दन पर लगा दी और कहा कि जितने पैसे हैं वह हमारे हवाले कर दो। तो नवीन ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से पिस्तौल छीननी चाही तो दोनों युवक भागने लगे पास ही बैठे नवीन के भाई जोनी ने उनका पीछा करते हुए एक युवक को पकड़ लिया था। तो उस युवक ने तुरंत ही अपनी पिस्तौल निकाली और उसके दाएं पैर में गोली मार दी और उसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था नवीन को कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। उसके बाद उसको सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसको हिसार रेफर कर दिया है।

सूचना मिलते ही डीएसपी सैफुद्दीन और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर पड़ी मैगजीन को बरामद किया वहीं पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए सड़क के दोनों तरफ लगे कैमरा से सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Tags

Next Story