HERO कंपनी के लेबल लगाकर दुकानदार बेच रहा था साइकिल, सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा

HERO कंपनी के लेबल लगाकर दुकानदार बेच रहा था साइकिल, सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा
X
नारनौल शहर में महेंद्रगढ़ रोड पर दुकानदार हीरो कंपनी का नकली लेबल लगाकर बेच रहा था। जांच पड़ताल में दुकान में रखी 24 ऐसी साइकिल मिली, जिन पर हीरो कंपनी का नकली लेबल लगा मिला।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

नारनौल शहर में महेंद्रगढ़ रोड पर दुकानदार हीरो कंपनी का नकली लेबल लगाकर बेच रहा था। कंपनी के जांच अधिकारी को जब यह सूचना मिली तो वह सीएम फ्लाइंग टीम को लेकर बुधवार शाम दुकान पर पहुंचा। जांच पड़ताल में दुकान में रखी 24 ऐसी साइकिल मिली, जिन पर हीरो कंपनी का नकली लेबल लगा मिला। सिटी पुलिस ने नामजद दुकानदार के खिलाफ बुधवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया है।

सिटी थाना में दी शिकायत में वाइब्रे इंडिया डिटेक्टिव लिमिटेड नई दिल्ली के जांच अधिकारी मुकेश माल ने बताया कि उसे हीरो साइकिल लिमिटेड कंपनी ने नकली माल पर कानूनी कार्रवाई का अधिकार दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि महेंद्रगढ़ रोड पर सोनी साइकिल फर्म द्वारा हीरो साइकिल के नकली लेबल लगाकर हीरो साइकिल के नाम से बेचा जा रहा है। जिस पर सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी को सूचना देकर संयुक्त टीम बनाकर सोनी साइकिल फर्म पर पहुंचे और माल को चेक किया तो 24 साइकिल मिली। जिन पर हीरो साइकिल का लेबल अथवा मार का लगा हुआ था। जिसे गहनता से जांच की तो सभी 24 साइकिल नकली मिली। उक्त सभी साइकिले ग्राहक में कंपनी को धोखाधड़ी के आवश्यक के लिए तैयारी की गई।

उस दुकान पर दुकानदार का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम राजकुमार निवासी नसीबपुर होना बताया। दुकानदार राजकुमार ने उक्त नकली साइकिल बाबत ट्रेडमार्क में कॉपीराइट संबंधी दस्तावेज मांगे तो किसी तरह का दस्तावेज नहीं होना पाया गया। उक्त दुकानदार द्वारा कंपनी की छवि और नकली माल भेजने से आम जनता के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

Tags

Next Story