रेलवे एलिवेटेड ट्रैक से प्रभावित दुकानदार बोले, दो-दो लाख टोकन मनी ले लो, लेकिन ड्रा जल्दी कर दो

रेलवे एलिवेटेड ट्रैक से प्रभावित दुकानदार बोले, दो-दो लाख टोकन मनी ले लो, लेकिन ड्रा जल्दी कर दो
X
दुकानदारों ने कहा, पांच साल से दुकानें लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसलिए उनका कारोबार बंद पड़ा हुआ है और उन्हें अपना गुजारा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Rohtak News : गांधी कैंप के रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के प्रभावित दुकानदारों को दुकानें अलॉट करने के लिए जल्द ही ड्रा होने के आसार हैं। दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राजेश लुम्बा के नेतृत्व में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ ही दिनों में दुकानें दे दी जाएंगी। इसके बाद दुकानदारों ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह से मीटिंग की। दुकानदाराें ने इस दौरान कहा कि चाहे उनसे दो-दो लाख टोकन मनी के लिए एडवांस ले लिए जाए, लेकिन ड्रा जल्द होना चाहिए। क्योंकि वे पांच साल से दुकानें लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसलिए उनका कारोबार बंद पड़ा हुआ है और उन्हें अपना गुजारा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस मामले में मंगलवार को नगर निगम अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ मीटिंग होनी तय हुई है। जिसके बाद कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।

मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में दुकानदारों के मुआवजे के लिए बनाई गई कमेटी की मीटिंग हुई थी। जिसमें मुआवजे के रेट, प्लाट के रेट और दुकान के रेट तय कर प्रस्ताव पास किया गया। पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा। इसके बाद यह प्रस्ताव चंडीगढ़ भेज दिया गया। इसके बाद मेयर ने 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की मीटिंग में भी इस मामले को रखा। सीएम ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया था।

यह है मामला : वर्ष 2017 में रेलवे ने राज्य सरकार के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन से लेकर राजीव गांधी स्टेडियम तक एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाया था। इसके लिए दुकानों और मकानों को तोड़कर जगह ली गई थी। तब से लेकर आज तक सभी प्रभावित लोग मुआवजे के लिए दर दर भटक रहे हैं। इस दौरान कुल 77 दुकानदारों की दुकानें रेलवे एलिवेटेड के लिए ली गई थी। सबसे पहले 37 दुकानें तोड़ी गई थी।

जल्द राहत की उम्मीद

पूर्व मंत्री और नगर निगम अधिकारियों से मुलाकात की गई। इस दौरान उन्हें आश्वासन मिला है कि ड्रा करने की तैयारियां चल रही हैं। अब उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हे राहत मिल जाएगी।  - राजाराम, पीड़ित दुकानदार

मामले से अवगत करवाया

सबसे पहले 37 लोगों की दुकानें तोड़कर जगह एलिवेटेड के लिए ली गई थी। पांच साल से पीड़ित दुकानदार दुकान अलॉट करने की मांग को लेकर घूम रहे थे। इसलिए उनको दुकानें अलॉट करने में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस मामले में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर से मुलाकात की गई। जिन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया। इसके बाद निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। अधिकारियों द्वारा जल्द ही ड्रा कर दुकानें अलॉट की जाएंगी। -राजेश लुम्बा, अध्यक्ष, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड

रोहतक पुलिस का प्लान तैयार : फड़ी लगाई तो केस, दोपहर 3से रात 9 बजे तक ऑटो ई-रिक्शा का दुर्गा भवन की तरफ जाने पर बैन

Tags

Next Story