Mahendragarh-Narnaul News : टूटी सड़क को लेकर फूटा दुकानदारों का गुस्सा, एक घंटे तक जाम रखा स्टेट हाईवे

Mahendragarh-Narnaul News : टूटी सड़क को लेकर फूटा दुकानदारों का गुस्सा, एक घंटे तक जाम रखा स्टेट हाईवे
X
महेंद्रगढ़ कनीना कोसली स्टेट हाईवे नंबर 24 की हालत बिल्कुल खस्ता हो चुकी हैं। करीब पांच वर्ष पहले इस मार्ग पर सड़क का निर्माण हुआ था। लेकिन करीब दो वर्ष सड़क बिल्कुल टूट चुकी हैं। सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं।

हरिभूमि न्यूज. कनीना। स्टेट हाईवे -24 की खस्ता हालत को लेकर मंगलवार के कनीना कस्बा के दुकानदारों को सब्र का बांध टूट गया। दुकानदारों ने करीब एक घंटे तक स्टेट हाईवे को जाम रखा। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बता दें कि महेंद्रगढ़ कनीना कोसली स्टेट हाईवे नंबर 24 की हालत बिल्कुल खस्ता हो चुकी हैं। करीब पांच वर्ष पहले इस मार्ग पर सड़क का निर्माण हुआ था। लेकिन करीब दो वर्ष सड़क बिल्कुल टूट चुकी हैं। सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। वहीं दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा हैं। दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर उड़ती धूल के कारण उनका सामान खराब हो रहा हैं। वहीं धूल के उठते गुब्बार के कारण दमा के मरीज भी बढ़ गए हैं और खराब सड़क के कारण हर समय हादसे का भय बना रहता है।


दुकानदारों का कहना है कि करीब एक वर्ष से टूटी सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर दुकानदार 11 बार प्रशासन को मांगपत्र सौंप चुके हैं। वहीं करीब दो माह पहले सड़क की मरम्मत को लेकर जाम लगा चुके हैं। लेकिन हर बार अधिकारी दुकानदारों को झूठा आश्वासन देकर टाल देते हैं। मंगलवार को गुस्साए दुकानदारों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे लगे जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।


वहीं जाम की सूचना पर एसएचओ ब्रह्मप्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन दुकानदार अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। इसके बाद नायब तहसीलदार हरिओम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जल्द सड़क का निर्माण कराया जाएगा तथा प्रतिदिन सड़क पर पानी का छिड़काव कराया जाएगा ताकि दुकानदारों व राहगीरों को परेशानी ना उठानी पड़े।

Tags

Next Story