पुराना सामान बेचने व खरीदने वाले दुकानदारों को अब रखना होगा ग्राहकों का पूरा रिकॉर्ड

कैथल : साइबर अपराध पर रोक लगाने और छीनाझपटी, चोरी की वारदातों को सुलझाने के उद्देश्य से डीएसपी एईसी विवेक चौधरी की अगुवाई में थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर रोहतास द्वारा थाना परिसर में थाना शहर के क्षेत्र में मोबाइल बेचने व खरीदने तथा व्हीकल स्क्रैप व कबाड़ी का काम करने वाले दुकानदारों की शुक्रवार दोपहर मीटिंग ली गई।
इस दौरान इंस्पेक्टर रोहतास ने दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपनी दुकान में रिकॉर्ड के लिए एक रजिस्टर लगाएं जब भी कोई पुराना सामान जैसे कि मोबाइल या कोई व्हीकल बेचने या खरीदने आता है उसका पूरा रिकॉर्ड उस रजिस्टर में मेंटेन करें और उसकी एक आईडी जरूर ले ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके।
इस दौरान डीएसपी ने दुकानदारों को कहा कि जब भी कोई व्यक्ति पुराना सामान खरीदने व बेचने के लिए आता है और आपको वह संदेहजनक संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना बिना किसी देरी के पुलिस को देे ताकि किसी वारदात को रोका जा सके। ऐसा करके आप समाज में क्राइम रोकने में एक अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर युटी/आईपीएस प्रबीना के साथ-साथ सीआईए-1 प्रभारी अमित कुमार व थाना शहर पुलिस के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। डीएसपी ने सभी कर्मचारियों को सख्त आदेश देकर कहा कि वह समय-समय पर दुकानों में जाकर रजिस्टर चेक करें और किसी भी संदिग्ध इंद्राज के बारे पूछताछ करने में परहेज ना करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS