कुरुक्षेत्र : नवरात्रि पर जमकर की जा रही खरीदारी, दीवाली तक गुलजार रहेंगे बाजार

कुरुक्षेत्र : नवरात्रि पर जमकर की जा रही खरीदारी, दीवाली तक गुलजार रहेंगे बाजार
X
व्यापारियों ने भी जमकर तैयारी कर ली है। खरीदारों के लिए आकर्षक आफर भी इस बार लाए गए हैं। नवरात्रि पर शहर में दो और चार पहिया वाहनों की जमकर खरीदी हुई तो वहीं इलेक्ट्रानिक और सोना-चांदी की दुकानें भी ग्राहकों से गुलजार हैं ।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। रविवार से शुरू हुए नवरात्रि से त्योहार और खरीदारी का सीजन शुरू हो गया है। एक बार फिर धर्मनगरी के मुख्य बाजार से लेकर छोटे-बड़े बाजारों में रौनक लौट आई है। लोगों को खरीदारी के लिए इस मौके का ही इंतजार था, जो अब आ गया है। इधर बाजार भी ग्राहकों के स्वागत के लिए गुलजार हो गया है। सोने-चांदी से लेकर आटोमोबाइल, मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक, कपड़ा, आइटी सेक्टर से जुड़ा कारोबार इस बार उम्मीद से बेहतर होगा। इस बार नवरात्रि से लेकर दीवाली तक व्यापारियों को उम्मीद है गत वर्ष की तुलना में कारोबार 30 से 50 प्रतिशत तक अधिक व्यापार होगा। इसके चलते व्यापारियों ने भी जमकर तैयारी कर ली है। खरीदारों के लिए आकर्षक आफर भी इस बार लाए गए हैं। नवरात्रि पर शहर में दो और चार पहिया वाहनों की जमकर खरीदी हुई तो वहीं इलेक्ट्रानिक और सोना-चांदी की दुकानें भी ग्राहकों से गुलजार हैं ।

सराफा एसोसिएशन के प्रधान मनोज गोयल बताते हैं कि कई लोग धनतेरस के लिए भी प्री बुकिंग नवरात्र में ही करते हैं, क्योंकि धनतेरस से पहले सोने के दाम में उछाल आता है। पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत तक कारोबार अधिक होगा। इधर नवरात्रि से शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। इसके चलते कपड़े की खरीदारी होती है। दीपावली के लिए नया कलेक्शन नवरात्रि से आने लगता है, इसके चलते इस बार कपड़ा कारोबार अधिक रहने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में टीवी, फ्रिज, एसी आदि की डिमांड अधिक हो रही है। ज्यादातर लोग त्योहारी सीजन में इसकी खरीददारी करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसीलिए दुकानों में भी विभिन्न कंपनियों के उत्पादों की भरमार है। वही इलेक्ट्रानिक आइटम में इस बार बाजार बिग स्क्रीन एलइडी टीवी सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसके साथ ही रेफ्रिजरेटर, मोबाइल की भी अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है।

व्यापारी टीटू ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार करीब 30 से 40 प्रतिशत तक अधिक कारोबार होगा। पहले लोग कम कीमत के प्रोडक्ट अधिक खरीदते थे, लेकिन अब ज्यादा फीचर्स आने के बाद वे अब महंगे प्रोडक्ट खरीद रहे हैं। मोबाइल में आ रही नई टेक्नोलाजी पर भी ग्राहक ज्यादा जोर दे रहे हैं, इसके चलते महंगे प्रोडक्ट डिमांड में हैं।

ये भी पढ़ें- PGIMS : ऑर्थो विभाग के डॉ. जितेंद्र वाधवानी को मिली आईएए फेलोशिप

Tags

Next Story