शॉर्ट फिल्म 'छाया' को मिला स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवाॅर्ड

पंकज भाटिया : रोहतक
पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (Pandit Lakhmichand State Performing and Visual Arts University) के छात्र लगातार बुलंदियों को छू रहे हैं। इस बार सुपवा के फिल्म एंड टीवी विभाग के सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थी उत्सव की शॉर्ट फिल्म को स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवार्ड मिला है। ये सम्मान चेन्नई इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट फिल्म फेस्टीवल में दिया गया है। उनकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है।
बता दें कि इससे पहले भी उत्सव की इस फिल्म को कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टीवल फ्रांस में बेस्ट स्टूडेंट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिला था। उन्होंने बताया कि छाया फिल्म हरियाणा के गांव पर आधारित एक किसान की कहानी है। यह 15 मिनट की फिल्म है। इसके लेखक भी उत्सव ही हैं। वहीं सिनेमेटोग्राफर अभिषेक सैनी, एडिटर साहिल सराया और साउंड वेदव्यास व नीरज रोहिल्ला ने दिया है। अब उत्सव एक अन्य डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं जो एक रहस्मय नहर पर आधारित है।
यहां ये भी बता दें कि सुपवा के फिल्म एंड टेलीविजन विभाग में तृतीय वर्ष के छात्र अरविंद की शॉर्ट फिल्म हाथ रपया भारती फिल्म फेस्टिवल में चयनित हो चुकी है। फेस्टिवल 25 से 27 मार्च तक होगा। यह भोपाल भारतीय चित्र साधना का प्रतिष्ठित चित्र भारती फिल्मोत्सव है। यह फिल्म राजस्थानी शेखावटी क्षेत्र के एक रिवाज पर आधारित है।
तरक्की कर रहे छात्र
सुपवा के छात्र लगातार तरक्की की राह पर अग्रसर है। उत्सव की फिल्म को स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवार्ड मिलना हर्ष का विषय है। विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। किसी भी विद्यार्थी को कोई समस्या रहती है तो वह डिपार्टमेंट हेड या फिर उनसे संपर्क कर सकते हैं। - गजेंद्र चौहान, वीसी, सुपवा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS