हरियाणा में पूरी होगी Doctors की कमी, 1250 डॉक्टरों को इसी सप्ताह करवाएंगे ज्वाइन : विज

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
विधायकों को धमकी देने के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। वहीं नुपूर शर्मा की जुबान काटने वाले को 2 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा करने पर उन्होंने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कहा कि बदजुबानी से प्रदेश का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।
हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव एवं हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के सह सचिव अनिल खत्री के कार्यालय पर पहुंचे केबिनेट मंत्री अनिल विज के अनुसार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर हुई हैं। इसके अलावा 1250 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसी सप्ताह में अप्वाइंटमेंट लैटर भी जारी कर दिए जाएंगे। जिसके बाद हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की कमी नही रहेगी। उन्होंने निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद पंचायत चुनाव भी जीतने का दावा किया। हालांकि पंचायत चुनाव भी चुनाव चिन्ह पर लड़ने के सवाल पर वे स्पष्ट जवाब देने से बचते रहे। विज के अनुसार इस पर भी जल्दी फैसला लिया जाएगा।
भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शेंगे
भाजपा नेता मुकेश शर्मा ने नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 88.86 लाख रुपए गबन करने का मामला भी उठाया। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने कहा कि एसआईटी की जांच को रफ्तार दी जाएगी और भ्रष्टाचारियों को किसी सूरत में नहीं बख्शेंगे। वहीं भाजपा नेता नरेश भारद्वाज ने नागरिक अस्पताल के साथ पावरहाउस की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ी करने के लिए हॉस्पिटल परिसर की कुछ जमीन देने की मांग भी स्वास्थ्य मंत्री से की। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जमीन देने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS