राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर 30 डिपो धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी

जींद। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपो धारकों के माध्यम से उपभोक्ताओं को वितरण किए जाने वाले राशन के संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के महानिदेशक द्वारा गठित कमेटी के साथ जिला स्तर के क्षेत्रीय अमले सहित गत माह सितंबर में जिला मंे संचालित कुल 33 सस्ते अनाज की सरकारी दुकानों की भौतिक व वितरण की जांच केंद्र वाइज कमेटियां बनाकर की गई थी। निदेशक खाद्य एवं पूर्ति हरियाणा चंडीगढ द्वारा 31 अक्टूबर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि जिन डिपो धारकों की जांच की गई और जांच में पाई गई कमियों के आधार पर डिपो धारकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
राशन वितरण में घोर मिली अनियमितताएं
जांच कमेटी द्वारा अलेवा केंद्र के चार, जींद केंद्र्र के पांच, पिल्लूखेड़ा केंद्र के पांच, उचाना केंद्र के पांच, जुलाना केंद्र के चार, सफीदो केंद्र के पांच व नरवाना केंद्र के पांच डिपो कुल 33 राशन डिपो धारकों की जांच की गई। अलेवा केंद्र के डिपूधारक रणबीर गांव थुआ व नरवाना केंद्र के डिपो धारक राजेश कुमार गांव बेलरखां की जांच में गंभीर अनियमितातएं पाई गई, जिसमें डिपो धारकों द्वारा उपभोक्ताओं से राशन के निर्धारित मात्रा से अधिक कीमत लेना व पूरा राशन ना देना पाया गया।
30 डिपो धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी
जिले के 30 डिपो धारकों (राज सिंह गांव अमरहेड़ी, बिजेंद्र गांव राजपुरा, सत्यवान गांव रामराये, बसंत वार्ड न. 22-23, संदीप घीमाना, गुलशन कुमार गांव फैरण कलां, जसवंत वार्ड नंबर 17, नरवाना, सरवन कुमार गांव ढाकल, महेंद्र वार्ड नंबर 13, नरवाना, संदीप कुमार वार्ड नंबर 13, सफीदों, रामबीर वार्ड नंबर-25, सफीदो, राजेश गांव बहादुरगढ, रामप्रसाद गांव रत्ताखेड़ा, राजवंती गांव रिटोली, वजीर गांव कालवा, कृष्ण गांव मलार, प्रदीप गांव बिटानी, रविंद्र गांव कालवा, कुलदीप वार्ड नंबर-6, उचाना, जयपाल वार्ड नंबर-8 उचाना, सुरेंद्र गांव पालवा, सुनील गांव बरौदा, ओम प्रकाश गांव कसहून, जयप्रकाश गांव बुआना, भगत सिंह गांव हाथवाल, पालेराम गांव गतौली।
कपिल शर्मा वार्ड नं-12, जुलाना, दिलावर गांव नगूरां, महावीर गांव अलेवा, संदीप गांव नगूरां) की भौतिक जांच में डिपो स्थलों पर निगरान कमेटी के सदस्यों की सुची, प्रमाण पत्र, शिकायत के लिए दुरभाष नंबर, टोल फ्री नंबर, रेट व स्टाक बोर्ड आदि ना लगाने की कमिया पाई गई। कुल 33 डिपूधारकों की जांच में दो डिपो धारकों की गंभीर अनियमितता पर सप्लाई निलंबित की गई है व 30 डिपो धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। एक डिपोधारक अंकुश गांव शीला खेड़ी सफीदो के डिपो पर कोई कमी नहीं पाई गई। डिपो धारकों के नोटिस का जवाब आने उपरांत सुनवाई करते हुए डिपो धारकों के खिलाफ पीडीएस कंट्रोल आर्डर 2022 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS