रोहतक में शोरूम मालिक और उसके भाई को मारपीट कर लूटा

रोहतक में शोरूम मालिक और उसके भाई को मारपीट कर लूटा
X
आरोपित साढ़े 3 लाख रुपए और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

दिल्ली रोड पर एक शोरूम मालिक और उसके भाई से कार में सवार होकर आए 25 लोगों ने मारपीट की। इस दौरान उन पर पत्थर भी बरसाए गए। शिकायतकर्ता के भाई और भतीजे के अपहरण का प्रयास किया गया। आरोपित साढ़े 3 लाख रुपए और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।


मामले के अनुसार बोहर निवासी अनिल ने बताया कि उसका दिल्ली रोड पर सागर विला के पास प्लॉट है। उन्होंने वहां पर निर्माण कार्य शुरू करवाया हुआ है। जहां कई कारों में करीब 25 लोग सवार होकर आए। आरोपित उनके प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोपितों ने आते ही इनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसके भाई और भतीजे के परण का प्रयास भी किया गया। आरोपित उसके पास से साढ़े 3 लाख रुपए और सोने की चैन भी साथ ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सोनू, राजू समेत अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story