Narnaul News : श्रीगोपाल गौशाला का चुनाव आज, प्रधान का ताज किसके सजेगा...

Narnaul News : श्रीगोपाल गौशाला का चुनाव आज, प्रधान का ताज किसके सजेगा...
X
इस चुनाव में प्रधान पद के लिए चार, सचिव के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए भी दो और कोषाध्यक्ष पक्ष के लिए दो उम्मीदवार मैदान में है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद नंबर तीन व छह के लिए भी दो-दो उम्मीदवार मैदान में है।

नारनौल। श्रीगोपाल गौशाला का चुनाव आज रविवार को रेवाड़ी रोड स्थित सैनी स्कूल में होगा। इस चुनाव में प्रधान पद के लिए चार, सचिव के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए भी दो और कोषाध्यक्ष पक्ष के लिए दो उम्मीदवार मैदान में है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद नंबर तीन व छह के लिए भी दो-दो उम्मीदवार मैदान में है। सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक होने वाले इस चुनाव के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक शहर ही नहीं जिला में यह गौशाला चर्चित है। इसके पीछे गौसेवा तो जुड़ी ही हुई है, साथ ही करोड़ों की प्रोपर्टी व हजारों का किराया जमीन व दुकानों का आता है। कई साल से यहां कॉलेजियम वार्ड सिस्टम नहीं होने से चुनाव नहीं हो पाए थे। अब चुनाव प्रक्रिया जारी है। इस चुनावी प्रक्रिया में 41 कॉलेजियम वार्ड बनाए गए है। यहां प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार रविंद्र कुमार संघी, रामकुमार, सुरेंद्र कुमार व सुरेश चंद संघी मैदान में है। सचिव पद के लिए कर्णसिंह व वासुदेव भाग दौड़ कर रहे है। संयुक्त सचिव हरिश कुमार व सुभाषचंद संघी के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद के लिए आनंद प्रकाश गुप्ता व नवीन कुमार मित्तल मैदान में डटे हुए है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद नंबर तीन के लिए राधेश्याम व सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव और कार्यकारिणी सदस्य पद नंबर छह के लिए राजेंद्र कुमार व सुनील कुमार के बीच चुनाव होगा।

तीन बजे तक चुनाव, फिर घोषित होगा परिणाम

इस संबंध में चुनाव सह अधिकारी पवन भारद्वाज ने बताया कि चार पदाधिकारी व दो कार्यकारिणी सदस्यों के लिए रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चुनाव होंगे। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना करके चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस दौरान चुनाव एजेंट या उम्मीदवार में से एक ही व्यक्ति को मतदान केंद्र में जाने की अनुमति होगी। मतदान के मध्य में यदि चुनाव एजेंट/उम्मीदवार यदि मतदान केंद्र से बाहर जाएगा तो उसे मतदान की शेष अवधि में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार मतगणना के समय स्वयं बैठना चाहता है तो बैठ सकता है लेकिन एजेंट/उम्मीदवार में से केवल एक को ही बैठने की अनुमति मिलेगी। मतदान/मतगणना केंद्र तथा सैनी स्कूल के परिसर में मतदाता, उम्मीदवार या एजेंट को किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रोनि आइट जैसे मोबाइल, स्मार्टवाच, कैमरा, पेन-पेंसिल या किसी भी प्रकार का कागज लाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना/चुनाव एजेंट शनिवार दोपहर एक बजे तक ही बनाए गए है। एजेंट/उम्मीदवार को पेंसिल व कागज मतदान केंद्र पर ही उपलब करवा दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- CM Khattar ने की घोषणा : सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य के रेवाड़ी और पानीपत में बनेंगे स्मारक, डाक टिकट भी जारी

Tags

Next Story