श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय : री-अपीयर व मर्सी चांस परीक्षा फार्म भरने की डेट शीट जारी

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय : री-अपीयर व मर्सी चांस परीक्षा फार्म भरने की डेट शीट जारी
X
विद्यार्थी 23 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ ऑफलाइन माध्यम से सम्बन्धित कॉलेज में फार्म जमा करा सकते है। अन्तिम तिथि के बाद 1 फरवरी से 500 रुपए विलंब शुल्क विद्यार्थियों को भुगतान करना होगा।

कुरुक्षेत्र। परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय (Shri Krishna Ayush University) ने पुनर्मूल्यांकन परीक्षा में अनुत्तीर्ण और मर्सी चांस विद्यार्थियों के लिए री-अपीयर फार्म भरने की डेट शीट जारी कर दी है। विद्यार्थी 23 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ ऑफलाइन माध्यम से सम्बन्धित कॉलेज में फार्म जमा करा सकते है। अन्तिम तिथि के बाद 1 फरवरी से 500 रुपए विलंब शुल्क विद्यार्थियों को भुगतान करना होगा।

उन्होंने कहा कि पंचकर्म सहायक सर्टिफिकेट कोर्स, डी फार्मा (आयुर्वेद) प्रथम व द्वितीय वर्ष, बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय व्यवसायिक व बीएचएमएस द्वितीय व तृतीय वर्ष और आयुर्वेद स्नातकोत्तर के ऐसे विद्यार्थी जो पुनर्मूल्यांकन पश्चात किसी विषय में पास नहीं हो पाए। ऐसे सभी विद्यार्थी 23 से 27 जनवरी 2023 तक सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ फार्म भर सकते हैं। फार्म ऑफलाइन माध्यम से सम्बन्धित महाविद्यालयों में जमा कराना होंगा। अन्तिम तिथि के बाद विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ विद्यार्थी री-अपीयर की परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।

बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय व बीएचएमएस द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को 5 हजार, डी फार्मा प्रथम व द्वितीय वर्ष को 4 हजार, पंचकर्म सहायक सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 4 हजार और आयुर्वेद स्नातकोत्तर के विद्यार्थी को 7500 रुपए परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा।


Tags

Next Story