श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय : पहले दौर की काउंसलिंग में 14 कॉलेजों की 755 सीटों पर फाइनल अलॉटमेंट

कुरुक्षेत्र। श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) में प्रवेश के लिए सीटों की अंतिम आवंटन सूची जारी कर दी है। काउंसलिंग के प्रथम राउंड में 755 विद्यार्थियों को सीटों की अलॉटमेंट दी गई है। चयनित विद्यार्थी 4 से 9 जनवरी तक संबंधित शिक्षण संस्थान में उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इसी दौरान विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से ही भरी जाएगी। दूसरे राउंड की काउंसलिंग 11 जनवरी से होगी। ड्राफ्ट एंड काउंसलिंग कमेटी के संयोजक एवं शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता डॉ. शंभू दयाल ने बताया कि पहले दौर की काउंसलिंग में कुल 1 हजार 80 विद्यार्थियों ने पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है। इनमें से 9 सौ 42 एप्लिकेशन ही सब्मिट हो पाई हैं। आयुष विश्वविद्यालय 14 कॉलेज की 993 सीटों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑल इंडिया लेवल पर ब्लैक लिस्ट विद्यार्थियों को छोड़कर च्वाइस के आधार पर 755 विद्यार्थियों को सीट आवंटित की गई है। चयनित विद्यार्थी आयुष विवि की वेबसाइट से अलॉटमेंट पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
बीएएमएस और बीएचएमएस में 238 सीटें रिक्त
पहले दौर की काउंसलिंग में 13 आयुर्वेदिक और एक होम्योपैथिक कॉलेज की 755 सीटों पर फाइनल अलॉटमेंट दी गई है। अभी 238 सीटें रिक्त हैं। 9 जनवरी तक विद्यार्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में उपस्थित दर्ज करानी होगी। उसके बाद 10 जनवरी को सभी कॉलेज खाली सीटों की रिपोर्ट विश्वविद्यालय को करेंगे। कुरुक्षेत्र स्थित श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल में 03, नारनौल बाबा खेता नाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में 04 खानपुर कलां मारू सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में 04, रोहतक श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज 07, गुरुग्राम फैकल्टी ऑफ इंडियन मेडिसिन सिस्टम एसजीटी विश्वविद्यालय 11, सिरसा आयु ज्योति आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 27, बिलासपुर लाल बहादुर शास्त्री महिला आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 14, जगाधरी चौधरी देवीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज 07, जींद गंगापुत्र आयुर्वेदिक कॉलेज 32, हिसार नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं अस्पताल 45, चरखी दादरी मुरारी लाल रसवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 11, रोहतक गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 14, चंडीगढ़ श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज में 20 और जेआर किशन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की 39 सीटें अभी खाली हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS