श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय : योगा वेलनेस कोर्स के लिए अब 15 जुलाई तक कर सकते आवेदन

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय : योगा वेलनेस कोर्स के लिए अब 15 जुलाई तक कर सकते आवेदन
X
कोर्स पूर्ण होने पर आयुष विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा कराना होगा।

श्री कृष्णा आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना ने कहा कि योगा वेलनेस कोर्स में दाखिले से चूक गए अभ्यर्थियों को श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने एक ओर सुनहरा मौका दिया है। अब छात्र 15 जुलाई दोपहर 2 बजे तक प्रार्थना पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। योगा वेलनेस एक महीने का शॉर्ट टर्म कोर्स है। कोई भी दसवीं पास व्यक्ति, जिसकी आयु 18 से 55 वर्ष है वह 1250 रुपए फीस जमा करवाकर दाखिला ले सकता है। दाखिला पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। इस एक महीने के वैलनेस कोर्स में 20 सीटें रखी गई हैं। जिसमें अभी तक 5 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।

उन्होंने कहा कि कोर्स पूर्ण होने पर आयुष विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। दरअसल इस कोर्स का मकसद स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की देखभाल है। कोर्स के दौरान अभ्यर्थियों को योगासन की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा ताकि वह यहां से योग की क्रियाओं का ज्ञान प्राप्त कर समाज के अन्य नागरिकों को भी जागरूक करे। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में देखने में आया था, जिन लोगों ने नियमित योगासन का अभ्यास किया और अच्छा आहार लिया उन लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई। आज की व्यस्ततम और दौड़ भाग भरी जिंदगी में कुछ समय योग व प्राणायाम जरूर करना चाहिए। इससे मन व चित्त का संतुलन बना रहता है।

Tags

Next Story