श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने जारी किया आयुर्वेद के पांच विषयों में दाखिले का शैडयूल

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने जारी किया आयुर्वेद के पांच विषयों में दाखिले का शैडयूल
X
विद्यार्थी 25 से 29 जनवरी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 31 जनवरी को सीटों का अंतिम आवंटन किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में मंगलवार से सत्र 2021-22 आयुर्वेद के पांच विषयों में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लेने शुरू कर दिए हैं। विद्यार्थी 25 से 29 जनवरी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 31 जनवरी को सीटों का अंतिम आवंटन किया जाएगा। कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 25 से 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं है ऐसे विद्यार्थियों के लिए 27 जनवरी को पीजीआईएमएस रोहतक में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। वहां से विद्यार्थी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेद के पांच विषयों पंचकर्म, क्रिया शारीर, रचना शारीर, कौमारभृत्य तथा शल्य तंत्र में पीजी करवाई जा रही है। इसी सत्र से नौ ओर विषयों में स्नातकोत्तर कराई जाएगी। 31 जनवरी को सीटों का अंतिम आवंटन किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन फीस जमा करने और संबंधित शिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 1 फरवरी से चार फरवरी तक समय दिया गया है।

इन पांच विषयों में पिछले दो सत्रों से कराई जा रही है एमडी

कुल पांच विषयों में 30 सीटें हैं। जिसमें पंद्रह फीसद ऑल इंडिया कोटा है। कौमारभृत्य की पांच सीटें, शारीर क्रिया में सात, पंचकर्म चार, रचना शारीर सात और शल्य तंत्र की सात सीटें है।

Tags

Next Story