इस फिल्म का हुआ शुभ मुहूर्त, गांव में शूटिंग करते दिखेंगे मुंबई के कलाकार

हरिभूमि न्यूज :महेंद्रगढ़
ओम कौशिक प्रोडक्शन हाउस के बैनर के नीचे शनिवार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो के सामने हिंदी फिल्म 1600 मीटर का शुभ मुहूर्त किया गया। फिल्म के मुहूर्त कार्यक्रम पर हरियाणा प्रांत प्रचारक प्रमुख राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। फिल्म के निर्देशक हरिओम कौशिक ने बताया कि 1600 मीटर फिल्म एक साधारण परिवार पर आधारित है। किस तरह एक गरीब का बच्चा मेहनत मजदूरी करके अपने देश सेवा के लिए फौज में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करता है। भर्ती प्रक्रिया में शुरूआती दौर में परीक्षा के लिए आवेदक को 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता को पूरा करना पड़ता है। उसके पश्चात ही चयन प्रक्रिया आगे बढ़ती है इसीलिए इस फिल्म का नाम सोलह सौ मीटर रखा गया है। इस फिल्म में आरक्षण सिंह मुख्य अभिनेता व निवा मलिक अभिनेत्री के रूप में दिखाई देंगे।
इसके अलावा जोगी मलंग, संदीप शर्मा, आकांक्षा भारद्वाज, योगेश भारद्वाज, रणजीत चौहान, मीना मलिक, मुकेश मुसाफिर, विश्वास चौहान, राखी डाल, संजू शर्मा, कैलाश कौशिक, संजीव कौशिक, यशपाल यादव आदि अपने अभिनय का प्रदर्शन करेंगे। फिल्म में बॉलीवुड के साथ-साथ हरियाणवी अंदाज भी देखने को मिलेगा। इस मौके पर हरियाणा प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार ने 1600 की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति को बचाने के लिए एक अच्छा प्रयास, ओम कौशिक फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। सोला सौ मीटर फिल्म का मुख्य उद्देश्य देश सेवा के लिए तैयार होने वाले एक फौजी के जज्बे की कहानी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS