Shubh Muhurat शुरू : जनवरी से जुलाई तक शहनाई गूंजेगी, जानें शादी के शुभ मुहूर्त

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
शनिवार से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं। जनवरी से जुलाई तक शहनाई गूंजेगी। हालांकि इस बार कोरोना का साया भी विवाह के रंग में भंग डाल रहा है। बावजूद इसके शादियों के इस सीजन में कुल 43 शुभ मुहूर्त हैं। सिर्फ मार्च में कोई मुहूर्त नहीं है। लोगों ने शुभ मुहूर्त पर विवाह संपन्न कराने की तैयारी कर ली हैं। शादी हो या अन्य कोई शुभ कार्य, हर व्यक्ति शुभ मुहूर्त के दिन ही इन्हें संपन्न करना चाहता है।
दरअसल, जनवरी से जुलाई तक शादियों का सीजन रहेगा। फिर अगस्त में चार्तुमास शुरू होने की वजह से कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। हालांकि शादियों के आयोजन में कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसी कारण होटल और विवाह मंडप संचालकों ने भी आयोजकों से नियमों का पालन करने की अपील की है। वहीं कुछ शादी और अन्य आयोजनों को रात की जगह दिन में शिफ्ट कर दिया गया है, और मेहमानों की संख्या भी आधी हो गई। सामान्य तौर पर एक शादी के खानपान, सजावट और डीजे में पांच लाख रुपए का खर्च आता है। जो इस समय दो लाख रुपए ही रह गया है। मेहमानों की संख्या कम होने की वजह से लोग फार्म हाउस की जगह होटल या घर में ही आयोजन करने में रुचि दिखा रहे हैं।
ये हैं शुभ मुहूर्त
जनवरी में में 15, 20, 23, 27, 29 और 30 तारीख, फरवरी में 5, 11, 18 और 19 तारीख, अप्रैल में 17, 19, 21, 22, 23 और 28 तारीख, मई में 2, 3, 9, 10, 11, 12, 13, 16, 18, 19, 20, 25, 26 और 31 तारीख, जून में 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 21 और 22 तारीख, जुलाई में 3, 5 और 8 तारीख।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS