कुंजपुरा का शुभांकर कन्यान बना थल सेना में लेफ्टिनेंट

कुंजपुरा का शुभांकर कन्यान बना थल सेना में लेफ्टिनेंट
X
नवाबों के गांव कुंजपुरा के रहने वाले शुभांकर कन्यान को भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।

हरिभूमि न्यूज :करनाल

नवाबों के गांव कुंजपुरा के रहने वाले शुभांकर कन्यान को भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। शुभांकर कन्यान का बचपन से ही सपना था कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। शुभांकर ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया ।

शुभांकर कन्यान के भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद गांव कुंजपुरा में खुशी का माहौल है । ग्रामीणों ने शुभांकर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एक साधारण परिवार में जन्मे शुभांकर ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल कुंजपुरा से की। इसके बाद शुभांकर ने तीन वर्ष तक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए ) पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त किया। शुभांकर के पिता सुरेश पाल राजकीय स्कूल कम्बोपुरा में शिक्षक हैं और उनकी माता गृहिणी हैं । सुरेश पाल ने बताया कि कोविड-19(कोरोना) के चलते उन्हें अपने बेटे की पासिंग आउट परेड में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने बेटे की कामयाबी पर बेहद खुश हैं। शुभांकर को सेना में जाने की प्रेरणा उनके शिक्षक अनिल बब्बर से मिली। ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े शुभांकर कन्यान के देशभक्ति के जज्बे ने आज उन्हें सेना में अधिकारी बनने का गौरव हासिल हुआ है। दिनभर शुभांकर के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Tags

Next Story