खाकी हुई दागदार : चार हजार रुपये की रिश्वत लेता सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

खाकी हुई दागदार : चार हजार रुपये की रिश्वत लेता सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
X
एसआई जीतराम एक केस में व्यक्ति की जमानत करवाने और गाड़ी को छुड़वाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

हरिभूमि न्यूज. भट्टूकलां ( फतेहाबाद )

खाकी वर्दी पर एक बार फिर दाग लग गया है। विजिलेंस की टीम ने फतेहाबाद के भट्टूकलां थाना में छापेमारी कर यहां तैनात सब इंस्पेक्टर जीतराम को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

विजिलेंस के डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि विजिलेंस को गांव बनमंदौरी निवासी सहदेव ने शिकायत दी थी कि 7 जून को उसकी कार का मोटरसाइकिल के साथ एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में थाना भट्टूकलां में केस दर्ज किया गया था। हादसे के दो दिन बाद 9 जून को सहदेव की माता की कोरोना के चलते मौत हो गई वहीं सहदेव स्वयं भी कोरोना संक्रमित हो गया था। इसके 10 दिन बाद मामले की जांच कर रहे थाना भट्टूकलां के एसआई जीतराम ने सहदेव को भट्टू थाने में बुलाया और उसकी गाड़ी को थाने में ही खड़ा करवा लिया। सहदेव ने आरोप लगाया था कि एसआई जीत राम बार-बार फोन कर उसे इस मामले में जमानत करवाने और गाड़ी को छुड़वाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। बाद में यह मामला 7 हजार रुपये में तय हो गया। इस पर सहदेव ने इस बारे विजिलेंस को शिकायत कर दी। विजिलेंस टीम ने उपायुक्त को सूचना दी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लिया। भट्टू थाने में एसआई जीतराम ने जैसे ही सहदेव से 4 हजार रुपये लिए, विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर उसे रंगे हाथों काबू कर लिया।


Tags

Next Story