रोहतक में शराब के नशे में एसआई ने जमकर मचाया उत्पात

रोहतक में शराब के नशे में एसआई ने जमकर मचाया उत्पात
X
राहगीरों का आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत था और आने-जाने वाले लोगों को गाली दे रहा था। काफी देर तक हंगामा करने के बाद वह फरार हो गया।

रोहतक : पानीपत रोड के गांव मकड़ोली के पास स्थित टोल पर हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने जमकर उत्पात मचाया। राहगीरों का आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत था और आने-जाने वाले लोगों को गाली दे रहा था। काफी देर तक हंगामा करने के बाद वह फरार हो गया।

मामले के अनुसार शनिवार शाम को वर्दी में एक सब इंस्पेक्टर टोल के पास शराब के नशे में धुत होकर लोगों को गालियां दे रहा था। राहगीरों ने इसका विरोध जताया तो वह उत्पात मचाने लगा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को भी दी। वह नहीं माना तो लोगों ने उसे सड़क से हटाकर साइड में बैठा दिया। यहां भी वह काफी देर तक हंगामा करता रहा। फिर कुछ देर बाद वह किसी वाहन में फरार हो गया। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि वह कहां पर तैनात था।

Tags

Next Story