आर्म्ड फोर्स में सब इंस्पेक्टर ने लड़की को फोन कर मांगी Creta Car, सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर दूल्हे की खिचाई कर रहे लोग... देखें वायरल वीडियो

देवेंद्र यादव : महेंद्रगढ़
गांव धनौंदा के एक युवक द्वारा दहेज मांगने ( Dowry ) का चर्चित कांड अब सोशल मीडिया ( social media ) पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर अपने-अपने कॉमेंटों द्वारा लोग दहेज मांगने वाले युवक की खिंचाई कर रहे हैं। यहां तक कि इस मामले में जो ओडियो वायरल ( Audio Viral ) हुई थी, वह अब वीडियो भी बन गई है। जिसमें युवक द्वारा मांगी गई गाड़ी को युवक की आवाज के साथ डालकर छोटी सी क्लीप बनाई गई है। इन कॉमेंटों को लोग अपने अपने स्टेटस पर भी लगा रहे हैं। एक ही दिन में करीब सैकड़ों लोगों ने इस संबंध में स्टेटस ( Status )लगाए हुए थे।
गौरतलब है कि आर्म्ड फोर्स में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात धनौंदा के एक युवक सोनू की शादी गांव आकोदा में फिक्स हो गई थी। गत 20 नवंबर को आकोदा में वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष के यहां लगन भी दिया गया था। लगन समारोह में वधु पक्ष ने अपनी हैसियत अनुसार दहेज दिया था। जिसमें उन्होंने एक आल्टो गाड़ी ( Alto Car ) दी थी। वहीं फर्नीचर आदि का भी सारा सामान दिया। इसके बाद वर पक्ष के परिजन इससे नाराज हो गए तथा होने वाले दूल्हे ने वधु पक्ष को फोन करके दहेज का सामान बेकार देने, गाड़ी आल्टो की जगह क्रेटा ( Creta Car ) मांगने संबंधी बातें की। साथ ही डिमांड पूरी न होने पर धमकी दी। इसकी दो ओडियो भी वायरल हुई। जिसमें एक में दूल्हा व उसका होने वाला साला बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी में दूल्हा व उसकी होने वाली दूल्हन बात कर रहे हैं। धमकी देने के बाद वर पक्ष बारात लेकर वधू पक्ष के नहीं पहुंचा। जिसके बाद वधु पक्ष के लोगों ने अगले दिन आकोदा में पंचायत की। इसमें उन्होंने वर पक्ष के लोगों में शामिल दूल्हे सोनू व उसके माता-पिता पर दहेज का मुकदमा दर्ज करने तथा उनके द्वारा दहेज में लिया गया सामान वापस लेने की बात कही।
मामला चर्चित हुआ तो छा गया सोशल मीडिया पर
यह मामला जब चर्चित हुआ तो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर भी छा गया। पहले सोशल मीडिया पर ओडियो वायरल हुई। इसके बाद लोगाें ने अपने-अपने सोशल मीडिया वाल पर स्टेटस व स्टोरी शेयर की। जिसमें लोगों ने वर पक्ष के लोगों की जमकर खिंचाई की हुई है। लोगों ने इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट लिखे हैं। एक ने लिखा है कि छोरे ने क्रेटा चाहे, छोरे के बापू न आल्टो, उसकी मां ने भी पूछ लिया स्कूटी तो न चाहे। एक ने लिखा है कि धनौंदा में इतने बड़े भिखारी भी रहे सैं। एक ने लिखा है कि छोरे ने क्रेटा चाहे, लड़की के बापू ने दस मिनट में भेज दी इनोवा कार, डायल 112। वहीं इसके वीडियो भी बन गए हैं जिसमें क्रेटा मांगने वाले लड़के की आवाज भी डाली गई है कि के कही थी क्रेटा कही थी क्रेटा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS