सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : पंजाब पुलिस की फतेहाबाद में दूसरी बार छापेमारी, एक युवक को हिरासत में लिया

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : पंजाब पुलिस की फतेहाबाद में दूसरी बार छापेमारी, एक युवक को हिरासत में लिया
X
पुलिस ने गांव मुस्सावाली के देवेंद्र उर्फ काला को हिरासत में लिया है तथा उसे अपने साथ पंजाब ले जाया गया है। इससे पूर्व फतेहाबाद जिले के गांव भिरड़ाना निवासी दो युवकों पवन व नसीब को पंजाब पुलिस काबू कर चुकी है।

फतेहाबाद : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब की मोगा पुलिस ने एक बार फिर फतेहाबाद जिले में दबिश दी। पंजाब पुलिस ने बीती रात फतेहाबाद सीआईए पुलिस टीम को साथ देकर गांव मुस्सेवाली में छापेमारी की और वहां से देवेन्द्र उर्फ काला नामक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले गई है। मुसेवाला हत्याकांड में इससे पूर्व फतेहाबाद जिले के गांव भिरड़ाना निवासी दो युवकों पवन व नसीब को पंजाब पुलिस काबू कर चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि काबू किए गए देवेन्द्र उर्फ काला ने पंजाब के रहने वाले दो व्यक्तियों केशव व चरणजीत सिंह को 16 व 17 मई को अपने घर ठहराया था। ये दोनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले संलिप्त बताए जा रहे हैं। इसके बारे में पुलिस को पहले गिरफ्तार हुए पवन व नसीब ने जानकारी दी थी। देवेंद्र उर्फ काला पर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट में 6 के मामले दर्ज हैं और पंजाब में भी 2 किलोग्राम अफीम का भी मामला दर्ज है।

गौरतलब है कि 29 मई को पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। वारदात में जिस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था, वह गाड़ी इससे 4 दिन पहले 25 मई को फतेहाबाद में रतिया चुंगी से होते हुए हांसपुर के रास्ते पंजाब जाते दिखाई दी थी। बताया जा रहा है कि इसी बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने मूसेवाला की रेकी की थी जबकि हत्या के समय भी यह गाड़ी साथ में थी। भिरड़ाना से काबू किए गए पवन का नौकर नसीब ​बोलेरो गाडी को राजस्थान के रावतसर से फतेहाबाद लाया था। रतिया पुल के पास उसने यह गाड़ी चरणजीत सिंह व केशव को सौंपी थी। सोनीपत के कुख्यात बदमाश प्रियव्रत फौजी और उसके साथी अंकित जाटी भी उनके साथ गाड़ी में थे। ये 25 मई को पंजाब रवाना हुए थे और फतेहाबाद के गांव बीसला स्थित पेट्रोल पम्प से गाड़ी में तेल डलवाते हुए इनकी फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई थी। बताया जा रहा है कि हत्यारोपियों को चरणजीत नामक शख्स बोलेरो गाड़ी में लेकर पंजाब के मानसा गया था। इससे पहले चरणजीत अपने साथी केशव के साथ मुस्सावाली गांव में देवेंद्र उर्फ काला के पास ठहरा था। पवन को भी इसकी जानकारी थी।

Tags

Next Story