Sidhu Moosewala के हत्यारोपित टीनू को कोर्ट में पेश करने के आदेश, पटियाला जेल अधीक्षक को भेजा पत्र

रोहतक। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार की कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में आरोपित कुख्यात गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू को रोहतक कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपित के अधिवक्ता जय हुड्डा पेश हुए। टीनू हाल ही में एक अक्टूबर को पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। इसके बाद उसे पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से पकड़ा था। वह उस समय विदेश भागने की फिराक में था। उसकी प्रेमिका को भी पुलिस ने कस्टडी में ले लिया था। इसके बाद से वह पटियाला जेल में बंद है। कोर्ट ने पटियाला जेल अधीक्षक को आरोपित को पेश करने के लिए पत्र जारी किया है। दीपक के अधिवक्ता जय हुड्डा ने बताया कि उसे पटियाला से राेहतक कोर्ट में पेशी पर लाया जाना था, लेकिन पंजाब पुलिस उसे पेशी पर नहीं लाई। उस पर करीब 35 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। रोहतक में हथियारों के बल पर सरपंच से स्कारपियो लूटने के मामले में वह आरोपित है। इस मामले में अन्य कई आरोपित अलग अलग जेलों में बंद हैं।
मामले के अनुसार, राजेश सरपंच निवासी गांव रिढाऊ सोनीपत ने शिकायत दी कि वह 29 नवम्बर 2017 को अपने चाचा साहब सिंह के साथ उनकी स्कारपियो में सवार होकर रोहतक शादी में आने के लिए चले थे। गाड़ी वह खुद चला रहा था। जब वह शाम 7 बजे रूड़की रोड पर गांव भालौठ के पास पहुंचे तो एक कार आई। कार से उतरे आधा दर्जन यु़ुवकों ने उनकी गाड़ी को रूकवा कर उसे नीचे उतार लिया। वह उसे गोली मारने की धमकी देने लगे तभी सरपंच जान बचाने के लिए खेतों में भाग गया। बदमाश स्कारपियो लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने दीपक टीनू समेत उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। आपको याद दिला दें कि 29 मई को पंजाब के मानसा में शूटरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुुलिस के मुताबिक लारेंस और गोल्डी बराड़ ने हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था। टीनू समेत अन्य आरोपित लारेंस के गिरोह से जुड़े हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS