BJP सांसद सुनीता दुग्गल को काले झंडे दिखाकर किया घेराव

BJP सांसद सुनीता दुग्गल को काले झंडे दिखाकर किया घेराव
X
सांसद दुग्गल ओढ़ा में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला के साथ महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधन करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ओढ़ा में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला के साथ महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंची तो किसानों ने उनका जमकर विरोध किया। वहीं बैठक स्थल के पास कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने उनके खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाए और नारे लगाते हुए सांसद का घेराव किया।

हुआ यूं कि सुबह 9:30 बजे सभी किसान बस स्टैंड पर इकट्ठे बैठे थे ओर वहां पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन फिर भी उन्हें रोकने की बजाय किसानों को मीटिंग स्थल पर जाने दिया। जैसे ही सांसद सुनीता दुग्गल मीटिंग लेने पहुंची तो किसान नारेबाजी करने लगे तब सुरक्षा कर्मियों ने सांसद को मीटिंग स्थल पर पहुंचा कर गेट बंद कर दिया और किसान बाहर नारेबाजी करते रहे।

सुनीता दुग्गल ने करीब एक घंटा कार्यकर्ताओं को कृषि अघ्यादेश व पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने कि संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह विरोधी लोग कृषि अध्यादेश के बारे में कुछ नहीं जानते जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल पास किए हैं वह किसानों के हित में है यह विरोध किसान नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के वर्कर कर रहे हैं। अगर वे किसान है तो मुझसे शांति पूर्वक आकर बातचीत कर सकते है। मैं उनके सभी प्रश्नों का उत्तर देने को तैयार हूं लेकिन यह तो बिना मतलब नारेबाजी करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला, जिला महामंत्री विजय वघवा, निगरानी कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग, चेयरमैन मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष सतिंदर गर्ग सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tags

Next Story