महज शो-पीस बनकर रह गई हैं लाखों रुपयों की सिग्नल लाइटें

महज शो-पीस बनकर रह गई हैं लाखों रुपयों की सिग्नल लाइटें
X
सिग्नल लाइटें तो लोगों को कभी चलती देखी नहीं और अब ये लाइटें जर्जर हो चुकी हैं और उन्हें आसानी से लटकते हुए देखा जा सकता है।

हरिभूमि न्यूज. लोहारू

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के नाम पर करीब डेढ़ वर्ष पहले लोहारू के मुख्य चौ देवीलाल चौक और चरखी दादरी मोड पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई गई रेड सिगनल लाइटें घोर उपेक्षा के चले महज शो-पीस बनकर रह गई है। लोगों का कहना है कि महज उद्घाटन के बाद ये लाइटें कभी जलती दिखाइ नही दी।

शहर के लोगों ने पुलिस प्रशासन से महीनों से बंद पड़ी और जर्जर हो चुकी सिग्नल लाइटों को सुचारू करने की मांग की हैं। बता दें कि वर्ष 2019 में पुलिस प्रशासन ने करीब पांच लाख रुपये की लागत से शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था और अपराधियों पर निगाहें रखने के लिए लोहारू शहर में रेड सिगनल लाइट और कई चौकों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए थे। शहर के लोगों के अनुसार सिग्नल लाइटें तो लोगों को कभी चलती देखी नहीं और अब ये लाइटें जर्जर हो चुकी हैं और उन्हें आसानी से लटकते हुए देखा जा सकता है।

वहीं लोगों का कहना है कि चरखी दादरी मोड, चौ देवीलाल चौक और शहीद भगत सिंह चौक पर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सीसी टीवी कैमरे भी लगाए थे। लेकिन उनमें से कुछ ही कैमरे सुचारू हैं। ज्यादातर कैमरे रख रखाव के अभाव में बंद पड़े हैं। ऐसे में लोहारू शहर के लोगों ने पुलिस व प्रशासन ने महीनों से बंद पड़ी सिगलन लाइटों और सभी सीसीटीवी को सुचारू किए जाने की मांग की है।

Tags

Next Story