मौसम में नमी से सब्जी की फसलों में सुंडी के संकेत, कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को किया सतर्क

Kurukshetra News : अप्रैल महीने में हुई बरसात से गेहूं की फसल (Wheat Crop) पर जहां प्रभाव हुआ है वहीं अब सब्जी की फसलों (Vegetable crops) पर भी साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बरसात के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम में नमी भी बनी हुई है।
कृषि वैज्ञानिक डा. सी. बी. सिंह के अनुसार मौसम परिवर्तन के कारण सब्जी की फसलों में सुंडी के पनपने के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौसम के परिवर्तन से टमाटर, खीरा, बैंगन व घीया की फसल में सुंडी लगने फसल खराब होती है। सुंडी का सबसे अधिक प्रकोप टमाटर की फसल के ऊपर होता है। डा. सिंह ने बताया कि उन्होंने किसान रवि कुमार, महेंद्र, कुलदीप, जसबीर व जगतार के सब्जी के खेतों का अवलोकन किया है। हालांकि अधिक सुंडी का प्रकोप नहीं देखा है लेकिन बरसात होने से मौसम परिवर्तनशील है। जिस कारण ही सब्जी की फसल में सुंडी की शिकायत सुनने को मिल रही है।
डा. सिंह ने किसानों को सुझाव दिया कि सुंडी की शिकायत आने पर कृषि विभाग एवं कृषि विशेषज्ञों से परामर्श करें। मौसम में नमी बनने पर फसल में सुंडी आ जाती है। उन्होंने कहा कि किसान परामर्श के अनुसार ही कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। दवा का छिड़काव सुबह के समय करें, क्योंकि ठंड में सुबह के समय सुंडी पौधे व फल पर बाहर बैठी होती है, जो दवा लगने पर नष्ट हो जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS