गायिका रुपिंद्र हांडा ने वापस किया अवार्ड

गायिका रुपिंद्र हांडा ने वापस किया अवार्ड
X
वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा हरियाणा लोक गायिका अवार्ड दिया गया था। रुपिंद्र हांडा ने कहा कि आज जब मेरे देश का किसान खुश नही है तो वह इस अवार्ड का क्या करेंगी।

कुरुक्षेत्र। : भारतीय किसान यूनियन द्वारा गांव गुमथला गढू में आयोजित महापंचायत में पहुंची गायिका रुपिंद्र हांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए हरियाणा लोक गायिका अवार्ड को वापस लौटाने का ऐलान किया। रुपिंद्र हांडा ने कहा कि उन्हेंं हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2013 में हरियाणा लोक गायिका अवार्ड देने की घोषणा की गई थी और वर्ष 2016 में उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अवार्ड दिया था।

रुपिंद्र हांडा ने कहा कि आज जब मेरे देश का किसान खुश नही है तो वह इस अवार्ड का क्या करेंगी। कहा कि यह अवार्ड जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय को वापस भेज दिया जाएगा। गायिका रुपिंद्र हांडा द्वारा अवार्ड वापस करने के निर्णय का महापंचायत में मौजूद किसानों ने तालियों से स्वागत किया। महापंचायत में पंजाबी कलाकार जोनी जोहल भी मौजूद रहे।

युवा वालियेंटर ने संभाली व्यवस्था

महापंचायत में 300 युवा वालियेंटर ने व्यवस्था की कमान संभाली। युवाओं ने पार्किंग, बैठने की व्यवस्था को बाखूबी संभाला। युवाओं ने वाहनों को पहले ही तय की पार्किंग में ठहराया।

Tags

Next Story