Panipat : गायक विकास की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर लोगों से ठगी करता था, सिंगर ने खुद काबू किया

Panipat : गायक विकास की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर लोगों से ठगी करता था,  सिंगर ने खुद काबू किया
X
हट जा ताउ पाछे नै हरियाणवी गाने के सिंगर विकास की फर्जी फेसबुक आईडी (Fake Facebook Id) बनाकर उत्तर प्रदेश निवासी युवक महिलाओं के साथ भी अश्लील हरकतें और पिछले 1 साल से ठगी कर रहा था । गायक विकास कुमार ने खुद जाल बिछाकर युवक को काबू कर पुलिस के हवाले किया।

पानीपत। हरियाणा ही नहीं बल्कि हिंदी भाषी राज्यों में धूम मचाने वाले गीत हट जा ताउ पाछे नै हरियाणवी गाने के सिंगर विकास कुमार (Singer Vikas Kumar) की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसके मित्रों, रिश्तेदारों, जानकारों आदि से नकदी ठगने वाले को खुद विकास ने पानीपत से पकड लिया। आरोपित ने गायक विकास कुमार की पत्नी को मैसेज भेजा और मां की बीमारी के इलाज के लिए 50 हजार की मांगे तब विकास सक्रिय हुआ और उसने आरोपित को पकड़ कर थाना सिटी पुलिस को सौंप दिया।

पानीपत के मॉडल टाउन में निवास कर रहे विकास ने बताया कि सोमवार को भी आरोपित ने एक महिला हरियाणवी सिंगर से विकास बन कर नकदी की मांगी, यह तो भगवान का शुक्र रहा कि उसने उन्हें सीधे फोन कर घर का हाल चाल जाना और फिर ठग द्वारा नकदी मांगने की बात बताई, वहीं बुधवार को आरोपित ने उसकी ही पत्नी से विकास बन कर नकदी की मांग की। वहीं कथित ठग की शिनाख्त राहुल निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई, पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है, दावा है कि आरोपित दर्जनों लोगों से ठगी कर नकदी हडप कर चुका है।

विकास का आरोप है कि आरोपित राहुल, हरियाणवीं सिंगर बन कर कलाकारों को अश्लीन मैसेज करता था। एक महिला ने इस संंबंध में उनसे शिकायत भी की थी। इधर, विकास ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत करीब एक साल पहले थाना मॉडल टाउन पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, अब उन्होंने सिटी थाने की बस स्टैंड पुलिस चौकी से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, इधर, पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story