निहंगों का फैसला : पूरे पंजाब में जांचेंगे गुरु ग्रंथ साहिब की सुरक्षा, खामी मिली तो दूसरे गुरुद्वारे में रखेेंगे, दो कमेटी गठित

निहंगों का फैसला : पूरे पंजाब में जांचेंगे गुरु ग्रंथ साहिब की सुरक्षा, खामी मिली तो दूसरे गुरुद्वारे में रखेेंगे, दो कमेटी गठित
X
सिंघू बॉर्डर पर पत्रकारवार्ता में निहंगों किसान मोर्चा को जवाब दिया कि वे ना तो मोर्चा से पूछकर आए थे और ना ही मोर्चा के कहने पर जाएंगे।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

सिंघू बॉर्डर पर पंजाब के व्यक्ति की हत्या मामले में आलोचना झेल रहे निहंगों ने गुरुवार को औपचारिक रूप से बॉर्डर पर डटे रहने का ऐलान कर दिया। इसी के साथ निहंगों ने फैसला लिया है कि पूरे पंजाब में अब निहंग गुरुद्वारों में स्थापित गुरु ग्रंथ साहिब की सुरक्षा की जांच करेंगे। इतना ही नहीं अगर गुरू ग्रंथ साहिब की सुरक्षा में कमी मिलती है तो गुरू ग्रंथ साहिब को दूसरे गुरुद्वारे में रख दिया जाएगा। सिंघू बॉर्डर पर गुरुवार को पत्रकारवार्ता करते हुए निहंग जत्थेदार बाबा राजाराम सिंह व बाबा कुलविंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा जांचने के लिये दो कमेटियों का गठन भी किया है, जिनका नेतृत्व बाबा चड़त सिंह व बाबा कुलविंदर सिंह करेंगे। जिस गुरुद्वारे में ग्रंथ साहिब की बेअदबी मिली तो प्रबंधक कमेटी को जिम्मेदार माना जाएगा। गुरूद्वारों के बाहर पूरी कमेटी के मोबाइल नम्बरों की सूची लगानी होगी। बेअदबी रोकने की जिम्मेदारी अकाल तख्त के जत्थेदार की भी होगी। इसी दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि वे बॉर्डर पर किसान मोर्चा से पूछकर नहीं आए थे। ना ही अब किसी के कहने पर यहां से जाएंगे।

400 बार हो चुकी बेअदबी, फांसी का हो प्रावधान

निहंग जत्थेदारों ने कहा कि अब तक 300-400 बेअदबियां हो चुकी है, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने दोहराया कि जो बेअदबी के मामलों में इसी तरह का परिणाम होगा, जैसा सिंघू बॉर्डर पर हुआ। सरकार को अगर ऐसे मामले रोकने हैं तो बेअदबी करने वालों के लिए फांसी का प्रावधान किया जाए। उनके कदम का पंथक जत्थेबंदियां स्वागत कर रही हैं। केवल वे लोग ही विरोध कर रहे हैं जो सिख धर्म की मयार्दा को नहीं जानते। निहंग जत्थेदारों ने अपने इस फैसले को लेकर सप्ताह तक गुरूद्वारों के ग्रंथियों से सुझाव मांगे हैं और पूछा है कि वे बताएं कि उन्होंने बेअदबी बारे सही फैसला लिया है या नहीं। इसके बाद वे अपनी कार्रवाई शुरू कर देंगे। उन्होंने साफ कहा कि बाबा अमन सिंह के जत्थे में कुछ गलत लोग घुस गए हैं, जिनके बारे में वे जल्दी ही फैसला करेंगे।

पुलिस नाम दे आरोपितों के, हम विचार करेंगे

पंजाब के लखबीर की हत्या मामले में पुलिस ने दावा किया था कि उनके पास कुछ मुख्य आरोपितों के नाम हैं। जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस बारे में निहंग जत्थेदारों ने कहा ने पुलिस आरोपितों के नाम बताएं। बाबा राजाराम सिंह ने कहा कि पुलिस के नाम मिलने के बाद विचार करेंगे कि गिरफ्तारी दी जाएगी या नहीं।

मोर्चा के 4 सदस्य पहुंचे थे सम्मेलन में

निहंग जत्थेदारों ने दावा किया कि किसान मोर्चा के सुरजीत सिंह फूल की अगुवाई में 4 सदस्य भी सम्मेलन में पहुंचे थे। उन्होंने भी अपनी तरफ से कहा है कि वे यहां रहें, हमें कोई तकलीफ नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि जो आपस के गिले-शिकवे हैं, वे मिल बैठकर दूर कर लेंगे। सहमति बनी है कि निहंग जत्थेदारियों व मोर्चा के 3-3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो मसले का हल करेगी। मोर्चा में कुछ शरारती तत्व घुस गए हैं, जोकि मोर्चा को खत्म कर आंदोलन समाप्त करवाना चाहते हैं।

Tags

Next Story