Sirsa : पुलिस की 20 टीमों ने जिलाभर में 74 स्थानों पर दबिश देकर चलाया सर्च अभियान

Sirsa : पुलिस की 20 टीमों ने जिलाभर में 74 स्थानों पर दबिश देकर चलाया सर्च अभियान
X
  • सुखचैन गांव से तस्कर जसविंद्र सिंह के घर से लाखों रुपये की नगदी
  • अवैध पिस्तौल, अफीम व डोडा चूरापोस्त बरामद

Sirsa : आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा शुक्रवार सुबह 6 से 10 बजे तक जिलाभर में विशेष सर्च अभियान (Search Operation) चलाया। इस अभियान में जिला पुलिस की 20 टीमों ने जिला भर में 74 स्थानों पर दबिश देकर मादक पदार्थ तस्करी (Smuggling) तथा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों के घरों की बारीकी से तलाशी ली गई।

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस की टीम ने गांव सुखचैन निवासी जसविंद्र सिंह उर्फ जग्गू पुत्र बलवीर सिंह को उसके घर से 12 लाख 76 हजार रुपये की नगदी 32 बोर का अवैध पिस्तौल व 58 जिंदा कारतूस, 4 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा पोस्त, 105 ग्राम अफीम तथा 24 बोतल नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जसविंदर इस से पूर्व 2006 में रोड़ी थाना क्षेत्र में 80 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त के साथ पकड़ा गया था तथा उसे इस मामले में 10 साल की सजा हुई थी। फिलहाल वह हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया हुआ है। 4 घंटे चले सर्च अभियान के दौरान 20 टीमों का गठन किया गया था। 12 पुलिस टीमें विभिन्न थानों व तीन टीमें एंटी नारकोटिक्स सेल की, तीन सीआईए की टीमें तथा दो टीमें एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ डबवाली तथा सिरसा की टीमें अभियान में शामिल रही।

यह भी पढ़ें - Kaithal : किसानों ने बीज की कालाबाजारी को लेकर काटा बवाल


Tags

Next Story