Sirsa : डबवाली में सरकारी कार्यालयों के बाहर लिखे देश विरोधी नारे, आंतकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली जिम्मेदारी

Sirsa : डबवाली में सरकारी कार्यालयों के बाहर लिखे देश विरोधी नारे, आंतकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली जिम्मेदारी
X
शहर में एसडीएम ऑफिस के बाहर व पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के चौटाला रोड पर स्थित मल शोधन केंद्र के बोर्ड व दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद, हरियाणा बनेगा खालिस्तान, 15 अगस्त को हिंदुस्तान का अंत सहित अन्य देश विरोधी नारे लिखे होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में जांच शुरू कर दी है।

Sirsa : शहर में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने शहर में एसडीएम ऑफिस के बाहर व पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के चौटाला रोड पर स्थित मल शोधन केंद्र के बोर्ड व दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद, हरियाणा बनेगा खालिस्तान, 15 अगस्त को हिंदुस्तान का अंत सहित अन्य देश विरोधी नारे लिखे हुए देखे। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में जांच शुरू कर दी है।

सिख फॉर जस्टिस नामक आंतकी संगठन के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने स्लोगन लिखने के कृत्य की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज को कथित धमकी दी है। थाना शहर के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह सिक्योरिटी कर्मचारी रोहताश ने थाना शहर पुलिस को यह सूचना दी थी कि डबवाली के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्र विरोधी तत्वों ने देश विरोधी व आतंकवाद के समर्थन में नारे लिखे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की पड़ताल की और एक आंतकी संगठन के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी संबंध में खालिस्तानी आंतकवादी का जो कथित वीडियो वायरल हुआ है, उसकी भी पुलिस पड़ताल कर रही है। इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि इस भड़काऊ व देश विरोधी कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें - Bhupendra Singh Hooda बोले : हर वर्ग बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ आंदोलनरत

Tags

Next Story