Sirsa : एटीएम भी अब उगलने लगे 2000 रुपये के नोट

Sirsa : एटीएम भी अब उगलने लगे 2000 रुपये के नोट
X
  • 19 मई को किया जा चुका 2000 का नोट वापस लेने का ऐलान
  • एटीएम से 2000 का नोट निकलने से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी

Sirsa : एक तरफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2000 रुपये का नोट प्रचलन से बाहर करने का ऐलान किया गया है, वहीं सिरसा में बैंकों के एटीएम 2000-2000 रुपये के नोट उगल रहे है। जिन उपभोक्ताओं के पास 2 हजार रुपये के नोट है, उन्हें नोट बदलवाने के लिए बैंकों का रूख करना होगा, वहीं एटीएम (ATM) से नगदी निकासी करने पर दो हजार का नोट थमाया जा रहा है, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं (consumers) को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आरबीआई द्वारा 19 मई को 2 हजार रुपये का नोट प्रचलन से बाहर कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को 2 हजार रुपये का नोट बदलवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। एक बार में उपभोक्ता दो हजार के केवल 10 नोट ही बदल सकेगा। न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी संजय सरदाना ने बताया कि उन्होंने 22 मई की सांय लगभग पौने सात बजे बाबा भूमण शाह चौक स्थित पीएनबी के एटीएम से नकदी निकासी की थी। उन्होंने 8 हजार रुपये निकालने की कमांड दी। एटीएम से 2-2 हजार के तीन, 500 के 3, 200 के दो और 100 रुपये का एक नोट एटीएम से बाहर निकला। उन्हें पैसे की जरूरत थी और एटीएम ने उन्हें 2 हजार रुपये के नोट थमा दिए। अब उन्हें इन नोट को बदलवाने के लिए बैंक में जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

आरबीआई द्वारा बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि दो हजार के नोट एटीएम में न डालें जाए और न ही ग्राहकों को बैंक की ओर से 2 हजार रुपये का नोट दें। बल्कि ग्राहक की ओर से दिए जाने वाले 2 हजार के नोट स्वीकार करके एक बार में 20 हजार रुपये तक बदलकर दें। लेकिन इसके विपरीत ही काम हो रहा है। जिससे उपभोक्ता परेशान दिखाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें -UPSC Result : कनिका गोयल ने हरियाणा में किया टॉप, देशभर में पाया 9वां रैंक



Tags

Next Story