ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सैनिक छावनी बना सिरसा, अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां सिरसा पहुंची, 30 कंपनियां और आएंगी

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
30 अक्तूबर को होने वाले ऐलनाबाद उप चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाने के लिए उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों से निपटने वाली अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां अब तक सिरसा पहुंच चुकी हैं और करीब 30 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की सिरसा और पहुंचेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है तथा इस संबंध में सिरसा पुलिस ने चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की व्यापक तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंधों का इंतजाम किया जा रहा है।
इसी के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल की और मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए अब तक 12 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की सिरसा पहुंच चुकी हैं जिनको ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा व मल्लेकां क्षेत्रों में तैनात किया गया है जोकि स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारियों को पूरी चौकसी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के साथ लगती राजस्थान सीमा पर पुलिस द्वारा चैकिंग बढ़ा दी गई है।
राजस्थान सीमाओं पर बढ़ाई चौकसी
उपचुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है औऱ ऐलनाबाद विधान सभा क्षेत्र के साथ लगती राजस्थान की सीमाओं पर पूरी तरह से चौकसी बढ़ा दी है। जिला पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए नाकों पर तैनात किए गए है। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों को बारीकी से चैक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS