Sirsa : पैसे लेने के बहाने मिस्त्री को बुलाया, पिस्तौल लगाकर गलत काम के लिए उकसाया

Sirsa : पैसे लेने के बहाने मिस्त्री को बुलाया, पिस्तौल लगाकर गलत काम के लिए उकसाया
X
  • पुलिस के सामने मोटरसाइकिल के बैग से निकले 45 हजार के नकली नोट
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी

Sirsa : जिला के गांव मल्लेकां के नजदीक पैसे लेने गए एक ऑटो मिस्त्री पर गलत काम न करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। यही नहीं, मिस्त्री उक्त व्यक्ति को पत्थर मारकर जैसे तैसे जान बचाकर भागा तो एक नई घटना का खुलासा हो गया। शिकायतकर्ता सदर थाना में पहुंचा और मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो पुलिस को थैले में से 45 हजार रुपए की नकली करेंसी मिली, जिसके बाद पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बरामद किए गए नोटों में 500-500 रुपये के 88 नोट, जबकि 200- 200 रूपये के 5 नोट शामिल है।

सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि इस संबंध में गांव कागदाना निवासी अर्जुन के खिलाफ विभन्नि धाराओं के तहत सदर थाना में अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला के गांव कर्मगढ़ निवासी लेखराज जो गाड़ियों को रिपेयर करने का काम करता है और इसी दौरान उसकी दोस्ती गांव कागदाना निवासी अर्जुन से हो गई जो अक्सर गाड़ी ठीक करवाने के लिए उनके पास आता था। कर्मगढ़ निवासी लेखराज को कुछ पैसों की जरूरत थी जिसको लेकर उसके दोस्त कागदाना निवासी अर्जुन ने गांव मल्लेका क्षेत्र में लेखराज को बुलाया। लेखराज ने बताया कि वहां से अर्जुन राजस्थान के गांव मलवानी ले गया और खेत में बने मोटर के कमरे में जाकर कहने लगा कि मेरे साथ गलत काम कर नहीं तो पिस्तौल से मार डालूंगा।

इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और लेखराज ने अर्जुन के पत्थर फेंक कर मारा जिसके चलते वह गिर पड़ा और वह अर्जुन का मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने गांव कागदाना निवासी अर्जुन के उस प्लैटिना मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल के साथ लगे बैग से 45000 की नकली करंसी तथा कुछ जोड़े कपड़े बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि शीघ्र ही दबिश देकर मामले के आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जाएगी और नकली नोट प्रकरण में जो भी व्यक्ति संलप्ति पाया गया उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें - Home Minister Anil Vij बोले : राहुल गांधी अब ट्रक चलाना, मोटर मैकेनिक व स्कूटर मैकेनिक इत्यादि जैसे दूसरे कामों पर दे रहे ध्यान

Tags

Next Story